मुंबई : बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के फैंस की तब से खुशी ठिकाना नहीं है, जब से दीपिका ने उन्हें यह गुडन्यूज दी है कि वह 12 मार्च को अमेरिका में आयोजित हो रहे 95वें अकेडमी अवार्ड्स 2023 में बतौर प्रजेंटर शामिल होने जा रही हैं. इस बाबत एक्ट्रेस ने एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था. तब से फैंस और सेलेब्स एक्ट्रेस को खूब बधाई दे रहे हैं. इस बीच विवादित फिल्म द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी दीपिका के ऑस्कर्स जाने पर रिएक्शन दिया है.
अच्छे दिन आ गये- विवेक अग्निहोत्री
अपनी आगामी फिल्म द वैक्सीन वार की तैयारियों में जुटे फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने इस बाबत एक ट्वीट जारी किया है. फिल्म निर्देशक ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'अमेरिका में फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने के दौरान, मैंने कहा था हर कोई अब भारत में अपने पैर पसारना चाहता है, भारत दुनिया की सबसे सुरक्षति और आगे बढ़ने वाली मार्किट बन गया है, यह साल भारतीय सिनेमा का है, अच्छे दिन'.
दीपिका की दो बार बुराई कर चुके हैं विवेक अग्निहोत्री
बता दें, इससे पहले विवेक अग्निहोत्री एक्ट्रेस की दो बार घोर आलोचना कर चुके हैं. पहली बार तब, जब एक्ट्रेस विवाद के दौरान दिल्ली के जेएनयू कैंपस में गई थीं. उस वक्त दीपिका फिल्म छपाक से चर्चा में थी. विवेक ने दीपिका के जेएनयू जाने पर ट्वीट कर लिखा था, मुझे विश्वास नहीं होता कि उन्हें दीपिका पादुकोण के टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ होने का कोई आइडिया नहीं है, वह पूछ रहे हैं कि अगर फिल्म पैसा नहीं कमा पाई तो कौन जवाब देगा, क्योंकि दीपिका को तो अपनी फीस मिल चुकी है.
वहीं, दूसरी बार विवेक ने उस वक्त दीपिका पादुकोण पर हमला बोला था, जब फिल्म पठान से विवादित सॉन्ग बेशर्म रंग रिलीज हुआ था. इस गाने में दीपिका के भगवा रंग की बिकिनी पहनने पर बड़ा बवाल हुआ था और इस पर विवेक ने भी अपना रिएक्शन दिया था. विवेक ने कहा था चेतावनी...वीडियो बॉलीवुड के खिलाफ है..अगर आप धर्मनिरपेक्ष हैं तो इस वीडियो को मत देखना'.
ये भी पढे़ं : Deepika Padukone Oscars 2023 : गुडन्यूज! ऑस्कर्स में भाग लेंगी दीपिका, मिली ये जिम्मेदारी, पति रणवीर ने किया ऐसा रिएक्ट