ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Vivek Agnihotri : दीपिका की तारीफ पर विवेक अग्निहोत्री को कहा गया था 'डबल स्टैंडर्ड', डायरेक्टर ने दिया रिएक्शन - दीपिका पादुकोण ऑस्कर प्रेजेंटर

विवेक अग्निहोत्री ने एक नए ट्वीट में दीपिका पादुकोण के 'डबल स्टैंडर्ड' बुलाए जाने के बाद उनकी सराहना के बारे में स्पष्ट किया है. पिछले साल उन्होंने दीपिका के गाने 'बेशरम रंग' की आलोचना की थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 7:18 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड की 'मस्तानी' दीपिका पादुकोण 12 मार्च को अमेरिका में 95वें ऑस्कर अवॉर्ड 2023 में प्रेजेंटर के रूप में शामिल होने जा रही हैं. इस दौरान फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने एक बार फिर दीपिका पादुकोण की प्रशंसा की है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक रिपोर्ट का जवाब दिया है, जिसमें दीपिका पादुकोण की तारीफ करने के बाद उनके 'दोहरे मानकों' यानी डबल स्टैंडर्ड के बारे में बात की गई थी. वह अकेले नहीं थे. उनके अलावा 'द कश्मीर फाइल्स' एक्टर अनुपम खेर भी थे जिन्होंने दीपिका की सराहना की.

विवेक अग्निहोत्री ने कुछ दिन पहले एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, 'अमेरिका में 'द कश्मीर फाइल्स' के साथ यात्रा और अमेरिकियों की जबरदस्त प्रतिक्रिया के दौरान, 'मैंने कहा था कि अब हर कोई भारत में अपना अस्तित्व बढ़ाना चाहता है. भारत अब दुनिया का सबसे आकर्षक, सेफ और ग्रोविंग मार्केट है. यह साल भारतीय सिनेमा का है. अच्छे दिन.'

विवेक अग्निहोत्री के इस पोस्ट पर जहां दीपिका की तारीफ की, वहीं कुछ ने उन्हें उनके पुराने ट्वीट्स की भी याद दिलाई, जहां उन्होंने दीपिका के 'पठान' के गाने 'बेशरम रंग' के खिलाफ बात की थी, जिसने इसके रिलीज होने पर काफी विवाद खड़ा किया था. उसी के बारे में एक रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए विवेक ने अब दीपिका के लिए अपनी प्रशंसा स्पष्ट की है.

विवेक ने एक रिपोर्ट पर ट्वीट कर लिखा है, 'खैर, एक नई दुनिया में 'असहमत होने पर किसी की आलोचना करना और जब आपको उनका कार्य पसंद आता है तो उसकी सराहना करना' को दोहरा मापदंड (डबल स्टैंडर्ड) कहा जाता है. खैर, मैंने सोचा कि इसे 'निष्पक्षता' (फेयरनेस) कहा जाता है, जो कोई भी भारत के नाम को लोकप्रिय बनाता है वह एकमत से सराहना का पात्र है.'

फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के अलावा अनुपम खेर ने भी दीपिका की तारीफ की. अनुपम खेर ने अपने संस्थान में दीपिका के शुरुआती दिनों की एक पुरानी तस्वीर साझा कर दीपिका को बधाई दी है.

यह भी पढ़ें :Vivek Agnihotri : दीपिका पादुकोण की ऑस्कर एंट्री पर विवेक अग्निहोत्री का आया ट्वीट, बोले- अच्छे दिन

यह भी पढ़ें :Anupam kher on Deepika Padukone : ऑस्कर में दीपिका के प्रजेंटर चुने जाने पर गदगद हुए अनुपम खेर, बोले- मुझे मेरी स्टूडेंट पर गर्व है

ABOUT THE AUTHOR

...view details