दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Bollywood killing Bollywood...जानें किस बात पर विवेक अग्निहोत्री ने कहा 'कड़वा सच'

'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बॉलीवुड को लेकर कड़वा सच कहा है. जानें किस बात पर डायरेक्टर ने कही ये बड़ी बात.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 16, 2023, 6:04 PM IST

मुंबई:'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री किसी भी मुद्दे पर मुखर होकर बोलने के लिए फेमस हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने बॉलीवुड पर करारा कमेंट किया है. इस दौरान उन्होंने पोस्ट में कह दिया कि बॉलीवुड की हत्या बॉलीवुड कर रहा है. निर्देशक ने सिनेमा चेन में बड़े पैमाने पर नुकसान की रिपोर्ट पर यह बात कही है. उन्होंने मल्टीप्लेक्स सीरीज के खराब प्रदर्शन को लेकर उन्होंने यह भी कहा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कुछ परिवर्तन करने की आवश्यकता है.

बता दें कि मंगलवार को 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर पर एक ट्वीट का जवाब देते हुए बॉलीवुड पर हमला किया. उन्होंने ट्वीट में कहा कि बॉलीवुड ही बॉलीवुड को मार रहा है. भले ही अब बॉलीवुड के सितारे, राजवंश और राजा आत्मनिरीक्षण न करें और सितारों की कीमतों में 80 प्रतिशत की कटौती करें और इसे अनुसंधान एवं विकास और लेखन में निवेश करें, कुछ भी उन्हें नहीं बचा पाएगा. यह कड़वा सच है.

गौरतलब है कि यह कोई पहली बार नहीं है, जब अग्निहोत्री ने बॉलीवुड पर तंज कसा है बल्कि इससे पहले उन्होंने बॉलीवुड अभिनेताओं द्वारा स्क्रीन पर राजस्थानी पात्रों को चित्रित करने, राजस्थानी बोलने, मेकअप की आलोचना की थी. हालांकि, उन्होंने अपनी ट्वीट में सीधे तौर पर किसी फिल्म या वेब सीरीज का नाम नहीं लिया था. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो विवेक अग्निहोत्री 'द वैक्सीन वॉर' की रिलीज को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और अपकमिंग फिल्म की रिलीज की तैयारी में लगे हुए हैं. यह फिल्म इसी साल की 15 अगस्त को रिलीज होगी. अपकमिंग फिल्म 'द वैक्सीन वार' 11 भाषाओं में देश भर की सिनेमाघरों में जल्द रिलीज होगी..

यह भी पढे़ं:Vivek Agnihotri : 'द केरल स्टोरी' के मेकर्स से बोले डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, 'तुम्हारा भी वही हाल होगा जो..

ABOUT THE AUTHOR

...view details