दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : कोल्हापुर के विशाल पिंजानी के सिर सजा 'मिस्टर गे इंडिया' का ताज - Vishal Pinjani Kolhapur

विशाल पिंजानी ने खराडी में आयोजित मिस्टर गे इंडिया 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है. पिंजानी साउथ अफ्रीका के केप टाउन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 6, 2023, 9:15 PM IST

पुणे: कोल्हापुर के विशाल पिंजानी के हाथ बड़ी उपलब्धि लगी है. पिंजानी ने खराडी में आयोजित मिस्टर गे इंडिया 2023 प्रतियोगिता जीत लिया है और अब वह दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में होने वाली मिस्टर गे वर्ल्ड 2023 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. कोल्हापुर के विशाल पिंजानी इस साल के 'मिस्टर गे' बन गए हैं. गे वर्ल्ड 2023 प्रतियोगिता 27 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में आयोजित की जाएगी.

विशाल पिंजानी बने मिस्टर गे इंडिया 2023 के विजेता

बता दें कि मिस्टर एलजीबीटीक्यू फाउंडेशन और क्वीर्टेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने गुरुवार को खरादी के होटल रेडीसन ब्लू में 'मिस्टर गे इंडिया 2023' प्रतियोगिता का आयोजन किया. केरल के अभिषेक विजयन ने इस प्रतियोगिता के उपविजेता का खिताब जीता है. मिस्टर गे इंडिया 2023 में विभिन्न राज्यों से कुल 20 प्रतियोगियों ने भाग लिया था. विशाल और अभिषेक विभिन्न राउंड में सफल रहे और फाइनल राउंड में प्रवेश किए. दोनों ने अपनी सामाजिक जागरूकता और समझ का परिचय देते हुए एक-दूसरे को पटखनी देते हुए अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन विशाल ने इस प्रतिस्पर्धी मुकाबले में खिताब अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही विशाल को 'मिस्टर गे महाराष्ट्र' और अभिषेक को 'मिस्टर गे केरला' के खिताब से नवाजा गया है.

विशाल पिंजानी के साथ अभिषेक

आगे बता दें कि यह प्रतियोगिता सिर्फ एक सौंदर्य प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि एलजीबीटीक्यू समुदाय को सम्मान के साथ जीने के लिए सशक्त बनाने का एक मंच है. यह प्रतियोगिता जीवन में बाधाओं को तोड़कर और इस हाशिए पर रहने वाले समुदाय को मुख्यधारा में लाकर सकारात्मक बदलाव लाने में मदद करती है. विभिन्न हिस्सों से प्रतियोगी इस मंच पर पहुंचते हैं. प्रतियोगिता में MIST LGBTQ फाउंडेशन के संस्थापक और 'मिस्टर गे वर्ल्ड इंडिया 2020' श्याम कोन्नूर, फैशन स्टाइलिस्ट एंडी बर्वे, फैशन कोरियोग्राफर चैतन्य गोखले, के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता सोनाली दलवी, गुजरात स्थित LGBTQ सामाजिक कार्यकर्ता प्रिंस भी शामिल हुए. प्रतियोगिता का संचालन मानवेंद्र सिंह गोहिल, अंकिता मेहरा, स्टैंड अप कॉमेडियन श्वेता मंत्री ने किया. वहीं, संचालन श्रीराम श्रीधर ने किया.

यह भी पढ़ें:WATCH : दिल का दरिया...अरिजीत सिंह का गाना सुन डॉगी ने की ऐसी हरकत, वीडियो देख हैरत में पड़ जाएंगे आप!

ABOUT THE AUTHOR

...view details