दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

South Actor Vishal: साउथ के इस सुपरस्टार ने CBFC पर लगाया रिश्वत का आरोप, पीएम मोदी से की अपील - साउथ एक्टर विशाल कृष्ण रेड्डी भ्रष्टाचार

South Actor Vishal: साउथ एक्टर विशाल कृष्ण रेड्डी सीबीएफसी पर मार्क एंटनी हिंदी सेंसर के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. इसके लिए एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए पीएम मोदी और महाराष्ट्र सीएम से अपील की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 28, 2023, 7:36 PM IST

Updated : Sep 28, 2023, 7:56 PM IST

हैदराबाद: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर विशाल कृष्ण रेड्डी ने गुरुवार को एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में उन्होंने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) पर मार्क एंटनी हिंदी सेंसर के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. साउथ एक्टर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है.

तमिल फिल्म मार्क एंटनी दर्शकों का दिल जीत रही हैं. 15 सितंबर को रिलीज हुई सुपरस्टार की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. मेकर्स फिल्म का हिंदी डब वर्जन का प्लान कर रहे थे. इसे लेकर सब कुछ ठीक भी चल रहा था, लेकिन इन सब के बीच फिल्म एक्टर विशाल ने सीबीएफसी पर मार्क एंटनी हिंदी सेंसर के लिए 6.5 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है.

एक्टर विशाल ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपना एक वीडियो साझा करते हुए लिखा है, 'भ्रष्टाचार को सिल्वर स्क्रीन पर दिखाया जाना ठीक है. लेकिन असल जिंदगी में नहीं. हजम नहीं हो रहा. खासकर सरकारी दफ्तरों में. और इससे भी बुरा सीबीएफसी मुंबई कार्यालय में हो रहा है. मेरी फिल्म मार्कएंटोनी के हिंदी वर्जन के लिए 6.5 लाख रुपये देने पड़े. 2 ट्रांजेक्शन्स- स्क्रीनिंग के लिए 3 लाख और सर्टिफिकेट के लिए 3.5 लाख. अपने करियर में कभी भी इस स्थिति का सामना नहीं करना पड़ा.' आज फिल्म रिलीज होने के बाद से संबंधित मेडिटर मेनगा को भुगतान करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था क्योंकि बहुत अधिक दांव पर लगा हुआ था.'

विशाल ने महाराष्ट्र के सीएम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाते हुए कहा है, 'इसे महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री और मेरे माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदीजी के ध्यान में ला रहा हूं. ऐसा करना मेरे लिए नहीं बल्कि भविष्य के प्रोड्यूसर्स के लिए है.' मेरी मेहनत की कमाई भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई? बिलकुल नहीं. सारे साक्ष्य नीचे है. आशा है कि हमेशा की तरह सत्य की जीत होगी.' विशाल ने पोस्ट के आखिरी में बैंक ट्रांजेक्शन के डिटेल्स भी साझा किए हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 28, 2023, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details