दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

विराट ने शेयर की इमोशनल पोस्ट, लिख दी दिल को छू लेने वाली बात - विराट अनुष्का की बेटी वामिका

स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने फैमिली के साथ फोटो शेयर की है. जिसमें वे बीच पर खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं. यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Virat and Anushka daughter vamika Photo
विराट और अनुष्का की बेटी संग फोटो

By

Published : Jan 10, 2023, 10:53 AM IST

Updated : Jan 10, 2023, 11:12 AM IST

नई दिल्ली:भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने क्रिकेट से ब्रेक के बाद मैदान पर वापसी की तैयारी कर ली है. लेकिन इससे पहले विराट ने सोशल मीडिया पर कुछ इमोशनल पोस्ट शेयर की है. उस पोस्ट में उन्होंने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. यह फोटो फैंस के बीच खूब ट्रेंड कर रही है.

दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टी20 सीरीज में आराम के बाद रिलेक्स मूड में नजर आ रहे हैं. विराट ने टीम में फिर से शामिल होने से पहले अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ एक फोटो शेयर किया है. जिसमें वे पत्नी और बेटी संग बीच पर टहलते हुए नजर आ रहे हैं.

बीच पर वामिका की शहर
इस फोटो को विराट ने ट्वीट कर कैप्शन में लिखा है कि भगवान उनके परिवार पर अपनी कृपा और आशीर्वाद बनाए रखे. स्टार क्रिकेटर विराट कोहली टी20 सीरीज में रेस्ट के बाद वनडे सीरीज से वापसी करेंगे. भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले विराट फैमिली फोटो शेयर करके खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं.

विराट कोहली फैमिली फोटो

बेटी और पत्नी संग फोटो
विराट कोहली ने जो फोटो शेयर किया है, उसमें पत्नी अनुष्कार शर्मा और बेटी वामिका संग विराट नजर आ रहे हैं. विराट और अनुष्का अपनी बेटी का एक-एक हाथ पकड़े हुए हैं और बेटी को बीच की शहर करा रहे हैं. इस फोटो के साथ विराट ने कैप्शन में लिखा है कि 'रब्बा बख्शियां तू इन्नायां मेहरबानियां', होर तेरे तो कुछ भी मांगदा, बस तेरा शुकर अदा करदां. यह उन्होंने पंजाबी में लिखा है. इसका मतलब है कि 'भगवान बस इतनी ही मेहरबानी रखिएगा, मेरी और कोई इच्छा नहीं है. मैं अब आपका शुक्रिया अदा करता हूं.

विराट और अनुष्का बेटी संग हाल ही में वृंदावन पहुंचे थे. वहां विराट वामिका और अनुष्का को लेकर एक आश्रम भी गए थे. जिसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. 1 जनवरी 2021 को विराट और अनुष्का की लाडली वामिका का जन्म हुआ था.

पढ़ें-Hrithik Roshan B'day: 49वां जन्मदिन मना रहे हैं ऋतिक, जानें बचपन से अबतक किस परेशानी से जारी है लड़ाई

Last Updated : Jan 10, 2023, 11:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details