दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Anushka Sharma: IPL में फिर चला पति कोहली का बल्ला, तो अनुष्का ने भेजी Flying KISS, हारकर घर वापस लौटा कपल - अनु्ष्का ने दिया विराट को फ्लाइंग किस

रविवार को बैंगलुरु और गुजरात टाइटन्स के बीच हुआ IPL मैच विराट कोहली के प्रशंसकों के लिये काफी खास रहा. जहां विराट कोहली ने आईपीएल में सबसे ज्यादा सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड काबिज किया. वहीं अनुष्का शर्मा द्वारा इस पर दिये गये रिएक्शन ने सबको चौंका दिया. जानिए क्या हुआ स्टेडियम में...

Anushka gave flying kiss to virat
स्टेडियम में अनुष्का ने विराट को दिया फ्लाइंग किस

By

Published : May 22, 2023, 11:45 AM IST

Updated : May 22, 2023, 12:07 PM IST

नई दिल्ली:बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा हमेशा अपने क्रिकेटर-पति विराट कोहली को अपना समर्थन देती हैं. फिर चाहे वह क्रिकेट का मैदान हो या पर्सनल लाइफ. दरअसल रविवार को कोहली ने बेंगलुरु में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आईपीएल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने 61 गेंदों में 101 रन बनाए. जैसे ही कोहली ने गेंद को बाउंड्री के पार छक्के के लिए मारा और शतक पूरा किया, अनुष्का ने उन्हें सबसे ज्यादा चीयर किया. इसके साथ ही उन्होंने विराट को फ्लाइंग किस भी दिया.

जैसे ही कोहली ने शतक लगाया, आरसीबी के साथियों ने उन्हें स्टैंड से स्टैंडिंग ओवेशन दिया. इस बीच अनुष्का भी खड़ी हो गईं और पति को फ्लाइंग किस कर दिया. मैच के लिए, वह एक धारीदार शर्ट पहनकर आई थी और आरसीबी-गुजरात टाइटन्स के बीच चल रहे मैच को इंजॉय कर रही थी. हालांकि, आरसीबी गुजरात टाइटन्स से हार गई. और इसके साथ ही प्लेऑफ के लिये क्वालीफाई करने की उम्मीद भी खत्म हो गई.

एक प्रशंसक ने अनुष्का के इस रिएक्शन का वीडियो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और इसे कैप्शन दिया, "अनुष्का शर्मा का विराट कोहली के साथ होना बहुत खास है वे विराट कोहली की सबसे मजबूत सपोर्ट सिस्टम हैं'. एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, 'अनुष्का का विराट को इस तरह से सपोर्ट करना हमेशा से खास रहा है'. प्रशंसकों में से एक ने कहा, 'लव यू विरुष्का सो सो मच'.

अनुष्का शर्मा रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थी. जहां उनके वीडियो और फोटो ने सबको कंफ्यूज कर दिया था कि क्या वह कान फिल्म समारोह में शामिल होने जा रही हैं. हालांकि, बाद में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में उनकी उपस्थिति ने यह कंफ्यूजन दूर कर दिया. मैच के बाद विरुष्का अपने घर के लिये रवाना हो गये.

यह भी पढ़ें:Virushka: सेंचुरी जड़ने के बाद विराट ने पत्नी अनुष्का को किया Video Call, यूजर्स बोले- IPL का Best Moment

Last Updated : May 22, 2023, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details