हैदराबाद : टी20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल स्टेडियम में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए 6 विकेट खोकर 184 रन बनाए. टीम इंडिया ने की ओर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली. बांग्लादेश के सामने 20 ओवरों में 185 रन का लक्ष्य है. इधर, बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और अथिया शेट्टी अपने-अपने पार्टनर की अर्धशतकीय पारी से बेहद खुश हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं.
अनुष्का शर्मा ने शेयर की तस्वीर
किंग कोहली विराट ने 44 गेंदों में 64 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली और वहीं केएल राहुल ने 32 गेंदों में अर्धशतक बनाकर आउट हो गए. अनुष्का शर्मा ने पति विराट की एक तस्वीर शेयर कर चिल किया है. केएल राहुल संग सुर्खियां बटोर रहीं एक्टर सुनील शेट्टी की अथिया शेट्टी ने भी स्टेडियम की एक तस्वीर शेयर कर उस पर रेड हार्ट इमोजी जोड़े हैं.
विराट के रूम का वीडियो लीक