दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

टीम इंडिया ने किया शाहरुख खान को बर्थडे विश, विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा ने बनाया SRK का सिग्नेचर पोज - Shah Rukh Khan birthday

Shah Rukh Khan : टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली समेत टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने शाहरुख खान को उनके ही स्टाइल में जन्मदिन विश किया है.

Shah Rukh Khan
शाहरुख खान के बर्थडे पर टीम इंडिया

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 3, 2023, 9:52 AM IST

Updated : Nov 3, 2023, 10:48 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड के 'पठान' शाहरुख खान ने बीती 2 नवंबर को अपना 58वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर 'किंग खान' को देश और दुनियाभर से जन्मदिन पर ढेरों बधाई मिली है. वहीं, मौजूदा क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में हर टीम की धुलाई कर रही टीम इंडिया ने भी शाहरुख खान को उनके जन्मदिन पर खास अंदाज में विश करते हुए उनके आइकॉनिक सिग्नेचर पोज को कॉपी किया है. इसमें टीम इंडिया के ताबड़तोड़ सलामी बल्लेबाज और कैप्टन रोहित शर्मा, स्टार क्रिकेट विराट कोहली समेत टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी शामिल हैं.

टीम इंडिया ने लुटाया शाहरुख खान पर प्यार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टीम इंडिया के सभी स्टार खिलाड़ी एक-एक कर सिग्नेचर स्टाइल में किंग खान को बर्थडे विश कर रहे हैं. रविंद्र जडेजा, केदार जाधव और शुभमन गिल ने इस सिग्नेचर पोज में शाहरुख खान को बर्थडे विश किया है.

शाहरुख खान ने फैंस संग काटा केक

इधर, बीती रात शाहरुख खान ने बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस संग अपने 58वें बर्थडे का केक काटा है. साथ ही शाहरुख खान ने अपने करियर पर कई बातें भी कही. इतना ही नहीं शाहरुख खान ने अपने बर्थडे पर फैंस को बड़ा तोहफा भी पेश किया है. शाहरुख ने अपनी अपकमिंग फिल्म डंकी का टीजर जारी किया, जो उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. डंकी आगामी 22 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 : टीम इंडिया की सेमी-फाइनल में एंट्री पर खुशी से झूमीं अनुष्का शर्मा, श्रीलंका से जीतने पर बिग बी ने दिया बड़ा मैसेज
Last Updated : Nov 3, 2023, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details