मुंबई:स्टार जोड़ी अनुष्का शर्मा और विराट कोहली उज्जैन के मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे, वहीं अभिनेत्री कंगना रनौत दोनों को 'अच्छा उदाहरण' बताते हुए उनकी प्रशंसा करने से खुद को नहीं रोक पाईं. कंगना ने शनिवार को मंदिर जाने का वीडियो शेयर किया और उन्हें 'पावर कपल' भी कहा. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, यह युगल इतना अच्छा उदाहरण स्थापित कर रहा है.
एक्ट्रेस ने लिखा कि ये जोड़ा 'न केवल इन दोनों को महाकाल का आशीर्वाद देता है, बल्कि यह किसी न किसी तरह से सनातन पर निर्मित धर्म और सभ्यता का भी महिमामंडन करता है. इसके अलावा यह राज्य में पर्यटन को भी बढ़ावा देता है और कुल मिलाकर राष्ट्र को अपने आत्मसम्मान और अर्थव्यवस्था दोनों में मदद करता है. अनुष्का और विराट, जिन्हें प्यार से 'विरुष्का' कहा जाता है, इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के समाप्त होने के एक दिन बाद शनिवार सुबह मंदिर पहुंचे.