दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

विराट कोहली के 50वें शतक पर झूमे बॉलीवुड-साउथ स्टार्स, Jr NTR से फरहान अख्तर समेत इन सेलेब्स दी बधाई - वर्ल्ड कप 2023 विराट कोहली शतक

Virat Kohli 50th ODI Century : विराट कोहली के शतक पर बॉलीवुड से लेकर साउथ स्टार्स तक ने उन्हें बधाई भेजी हैं. इसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर साउथ स्टार जूनियर एनटीआर का नाम शामिल है.

Virat Kohli 50th ODI Century
विराट कोहली

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 15, 2023, 7:25 PM IST

Updated : Nov 15, 2023, 7:39 PM IST

मुंबई : शतकवीर विराट कोहली ने आखिरकार अपने बल्ले से जलवा दिखा ही दिया. विश्वकप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट ने अपना वनडे में ऐतिहासिक 50वां शतक ठोका. विराट के इस ऐतिहासिक शतक की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है. विराट ने वनडे में 50वां शतक लगाकर गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर (49शतक) का रिकॉर्ड उनसे कम मैच खेलकर ही तोड़ दिया. अब इस महान रिकॉर्ड पर विराट को देश और दुनियाभर से बधाईयों का तांता लगा हुआ है. इस कड़ी में बॉलीवुड से लेकर साउथ स्टार्स ने विराट को उनके 50वें शतक पर बधाई दी है.

अथिया शेट्टी
सामंथा रुथ प्रभु
विराट कोहली का शतक

अमिताभ बच्चन ने दी बधाई

अमिताभ बच्चन ने विराट की बिना कोई तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'इसका अर्थ छपे हुए काग़ज़ पर लिखित शब्दों से कहीं ज़्यादा'. वहीं, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी विराट के उनका रिकॉर्ड तोड़ने पर बहादुरी भरी बधाई दी है और साथ ही खुशी जताई है.

इस कड़ी में साउथ स्टार जूनियर एनटीआर, क्रिकेटर केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी, साउथ फिल्मोंं की सुपरहिट एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु, अर्जुन कपूर, साउथ एक्टर वरुण कोनिडेला, फिल्ममेकर और एक्टर फरहान अख्तर, अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा समेत कई स्टार्स विराट को रिकॉर्डतोड़ शतक पर बधाई दी है.

बता दें, विराट के शतक पर बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने उन्हें स्टेडियम से ही कई बार फ्लाइंग किस भेजे थे. वहीं, विराट ने शतक लगाने के बाद मैदान से ही अपने आदर्श और क्रिकेड के गॉड सचिन तेंदुलकर को नमन किया था.

विराट के शतकों के अर्द्धशतक पर हमारी ओर से ढेरों बधाईयां'.

ये भी पढे़ं : WATCH : विराट कोहली के 50वें शतक पर बॉलीवुड स्टार्स का स्टेडियम में स्टैंडिंग ओवेशन, अनुष्का शर्मा दी फ्लाइिंग किस
Last Updated : Nov 15, 2023, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details