मुंबई : शतकवीर विराट कोहली ने आखिरकार अपने बल्ले से जलवा दिखा ही दिया. विश्वकप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट ने अपना वनडे में ऐतिहासिक 50वां शतक ठोका. विराट के इस ऐतिहासिक शतक की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है. विराट ने वनडे में 50वां शतक लगाकर गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर (49शतक) का रिकॉर्ड उनसे कम मैच खेलकर ही तोड़ दिया. अब इस महान रिकॉर्ड पर विराट को देश और दुनियाभर से बधाईयों का तांता लगा हुआ है. इस कड़ी में बॉलीवुड से लेकर साउथ स्टार्स ने विराट को उनके 50वें शतक पर बधाई दी है.
अमिताभ बच्चन ने दी बधाई
अमिताभ बच्चन ने विराट की बिना कोई तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'इसका अर्थ छपे हुए काग़ज़ पर लिखित शब्दों से कहीं ज़्यादा'. वहीं, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी विराट के उनका रिकॉर्ड तोड़ने पर बहादुरी भरी बधाई दी है और साथ ही खुशी जताई है.