हैदराबाद : बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग लव-ड्रामा फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म को रिलीज होने में अब बस कुछ ही घंटे बचे हैं. फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से फिल्म गली बॉय की रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की हिट जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है. वहीं, कमाल की बात यह है कि इस फिल्म को पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर ने इसे खुद डायरेक्ट किया है. करण जौहर ने लंबे अरसे बाद कोई फिल्म डायरेक्ट की है.
बता दें, रणवीर और आलिया देशभर के अलग-अलग शहरों में फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का प्रमोशन कर रहे हैं. इस बीच रणवीर सिंह का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर के साथ बड़ा मजाक हो गया है. इस वीडियो को देखने के बाद भी आप कहेंगे 'खुर्शीद कहां गया?