मुंबई : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी छोटी बेटी अलीशा को पेरिस लेकर गई हुई हैं. अलीशा अपनी आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाली हैं. इससे पहले बेटी का अच्छा मूड बनाने और उनका दिल बहलाने के लिए सुष्मिता ने उन्हें पेरिस का एफिल टावर दिखाया है. अलीशा पहली बार पेरिस गई हैं. यहां, सुष्मिता ने बेटी का दिन बनाने के लिए उनके साथ खूब मस्ती की और डांस भी किया. यह सब देख अलीशा बेहद खुश हैं और अपनी पहली पेरिस ट्रिप को खुलकर इन्जॉय कर रही हैं. सुष्मिता ने पेरिस के एफिल टावर से बेटी अलीशा संग खूबसूरत नजारे का वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं.
सुष्मिता सेन बेटी अलीशा संग एफिल टावर के सामने नाचती दिख रही हैं. सुष्मिता हमेशा की तरह खूबसूरत दिख रही हैं. सुष्मिता ने ब्लैक मिनी ड्रेस पर व्हाइट ब्लेजर डाला हुआ है और वहीं अलीशा भी व्हाइट कॉस्ट्यूम में बेहद क्यूट दिख रही हैं. बेटी संग इस खूबसूरत डांस का वीडियो शेयर कर सुष्मिता ने कैप्शन में लिखा है, मेरी शोना की पहली पेरिस ट्रिप, इसके बाद वह अपनी आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाएंगी, वक्त कैसे इतनी जल्दी बीत जाता है, लेकिन मैं इस डांस को देख हमेशा उसे याद करूंगी.
फैंस का दिल हुआ बाग-बाग