हैदराबाद : बॉलीवुड के 'बादशाह' का सिक्का इंडियन सिनेमा में एक बार फिर चल पड़ा है. शाहरुख खान के चाहनेवालों की लिस्ट में साउथ स्टार के नाम भी शामिल हैं. इस लिस्ट में शाहरुख की अपकमिंग फिल्म 'जवान' की लीड एक्ट्रेस नयनतारा भी शामिल हैं. शाहरुख और नयनतारा पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. इससे पहले इन दोनों सुपरस्टार को कभी साथ में नहीं देखा गया है. यह फिल्म बहुत जल्द रिलीज होने जा रही है. इससे पहले साउथ हसीना नयनतारा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नयनतारा शाहरुख खान की फिल्मों के नाम ले रही हैं और अपनी फेवरेट फिल्म का नाम बता रही हैं.
नयनतारा की फेवरेट फिल्में
अपने वायरल वीडियो में नयनतारा ने बताया है कि उनकी कई हिंदी फिल्में फेवेरट हैं. वीडियो में नयनतारा ने शाहरुख खान की दो हिट फिल्में कुछ कुछ होता और कभी खुशी कभी गम का नाम लिया है. इसके अलावा एक्ट्रेस ने बताया है कि कई हिंदी फिल्में हैं, जिन्हें टाइम निकालकर देखना चाहती हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस ने कहा एक नहीं बल्कि हिंदी फिल्में उनकी फेवरेट हैं, जिनके नाम उन्हें याद नहीं आ रहे हैं.