मुंबई: दिवंगत बॉलीवुड एक्टर विक्रम गोखले की पहली पुण्यतिथि पर महाराष्ट्र सरकार ने सिने एंड टेलीविजन आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) और सिने आर्टिस्ट्स वेलफेयर ट्रस्ट के आदेश पर टॉवर से सटे सड़क का नाम नटश्रेष्ठ विक्रम गोखले मार्ग रख दिया है. इस इवेंट में बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर, परेश रावल, जॉनी लीवर, मनोज जोशी, मुकेश ऋषि जैसे कलाकार मौजूद थे.
इवेंट में पहुंचे एक्टर अनुपम खेर ने कहा,'एक लोकप्रिय अभिनेता होना महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि एक महान अभिनेता होना महत्वपूर्ण है. यहां स्थिर कलाकार हैं, जिन्हें हर दिन काम मिलता है. कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें यह सप्ताह में एक बार, महीने में एक बार, तीन महीने में कई बार मिलता है. जॉनी लीवर कह रहे थे कि गीतकारों और संगीतकारों को रॉयल्टी मिलती है. अगर कानूनी तरीके से कुछ हो जाए कि उन कलाकारों को फिल्मों में वापस लाया जाए तो उन्हें रॉयल्टी भी मिले, तो उनकी जिंदगी थोड़ी आसान हो जाएगी.'
गोखले ने अपने पांच दशक के बड़े स्क्रीन करियर के दौरान कई यादगार रोल प्ले किए. चाहे वह कॉमेडी, नाटक या सामाजिक मुद्दों को चित्रित करने वाली फिल्में हों, उन्होंने अपने शानदार स्क्रीन प्रदर्शन से दर्शकों पर एक अमिट छाप छोड़ी. एक चरित्र अभिनेता के रूप में, उन्होंने एक डॉक्टर, पिता, व्यवसायी और पुलिस अधिकारी सहित कई प्रकार की भूमिकाएं निभाईं. यहां तक कि वह अपनी नकारात्मक भूमिकाओं से भी फैंस के दिलों में छाप छोड़ने में सफल रहे.