मुंबई:विक्रम चंद्रकांत गोखले फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम थे. टेलिविजन से लेकर मराठी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को उन्होंने कई यादगार फिल्में दी हैं. हम दिल चुके सनम, अग्निपथ, मिशन मंगल जैसी फिल्मों के लिए दर्शक उन्हें जानते हैं. पिछले साल विक्रम गोखले का बीमारी के चलते पुणे के एक हॉस्पिटल में निधन हो गया. आज 26 नवंबर को उनकी डेथ एनिवर्सरी मनाई जा रही है.
इंडियन सिनेमा की पहली लीड एक्ट्रेस के परपोते हैं गोखले
बहुत कम लोग जानते हैं कि विक्रम चंद्रकांत गोखले की परदादी इंडियन सिनेमा की फर्स्ट फीमेल आर्टिस्ट थी. जिनका नाम दुर्गाबाई कामत था, जिन्हें 'मोहिनी भस्मासुर' (1913) में कास्ट किया गया था. गोखले की परदादी की मृत्यु 117 साल की उम्र में हुई थी. इतना ही नहीं विक्रम की दादी कमला भी इसी फिल्म में फर्स्ट फीमेल चाइल्ड आर्टिस्ट थी. मां-बेटी की इस जोड़ी को फिल्मों में महिलाओं के एक्टिंग करने के चलन को शुरू करने का श्रेय दिया जाता है. यह फिल्म इंडियन सिनेमा के पितामह कहे जाने वाले फिल्म मेकर दादा साहेब फाल्के की दूसरी फिल्म थी. दादा साहेब फाल्के ने इंडियन सिनेमा की पहली फिल्म राजा हरिश्चंद्र के साथ इतिहास रच दिया था.
गोखले के पिता भी थे जाने माने एक्टर
विक्रम चंद्रकांत गोखले के पिता चंद्रकांत गोखले भी दिग्गज मराठी एक्टर थे. उन्होंने मराठी फिल्मों और थिएटर में यादगार काम किया है. वहीं गोखले ने 1971 में फिल्म परवाना से एक्टिंग में अपना डेब्यू किया था. इसके साथ ही उन्होंने मराठी फिल्म 'आघात' से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था. वहीं उन्होंने मराठी, टेलिविजन और हिंदी फिल्मों में काम किया है.