चेन्नई:तमिल सिनेमा के सुपरस्टार विक्रम की तबीयत बिगड़ गई है. ऐसे में खबर थी कि एक्टर विक्रम को कार्डियक अरेस्ट के बाद चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन उनके बेटे और अस्पताल प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि एक्टर विक्रम को कार्डियक अरेस्ट की वजह से नहीं, बल्कि सीने में हल्के दर्द की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने यह भी बताया है कि जल्द ही सामान्य ट्रीटमेंट के बाद उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल जाएगी.
एक्टर विक्रम के बेटे ध्रुव विक्रम ने पिता के स्वास्थ्य को लेकर फैंस को दी जानकारी बता दें कि, खबर थी कि एक्टर को आज (शुक्रवार) दिल का दौरा पड़ा है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. विक्रम की जब तबीयत बिगड़ी तब वो चेन्नई में थे और उन्हें चेन्नई के अस्पताल में ही भर्ती करवाया गया. हालांकि, अब इस बात का उनके बेटे ध्रुव ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर खंडन किया है. एक्टर को सीने में दर्द होने के चलते चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अस्पताल ने जारी किया बयान वहीं, एक्टर के हेल्थ अपडेट को लेकर चेन्नई स्थित कावेरी हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने भी बताया है कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट नहीं, बल्कि सीने में हल्के दर्द की शिकायत थी. 56 साल के एक्टर विक्रम को आज ही अपनी अपकमिंग पीरियड फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन पार्ट 1' के ट्रेलर लॉन्चिंग पर शामिल होना था.
हाल ही में मणिरत्नन निर्देशित फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन पार्ट 1' से एक्टर का नया पोस्टर जारी किया गया था. यह फिल्म इस साल रिलीज होने जा रही है. मेग्नम ऑपस 'पोन्नियन सेलवन पार्ट-1' में साउथ सुपस्टार विक्रम के अलावा जयम रवि, कार्थी तृषा, सरथ कुमार, प्रकाश राज, शोभिता धुलिपाला, विक्रम प्रभु और ऐश्वर्या राय बच्चन लीड रोल में हैं.
फिल्म की शूटिंग देशभर के अलग-अलग शहरों में की गई है, जिसमें हैदराबाद और मध्य प्रदेश समेत कई शहर शामिल हैं. मणिरत्नम लंबे समय से फिल्म को तैयार कर रहे हैं. बता दें, फिल्म दुनियाभर में इस साल 30 सितंबर को रिलीज होगी. विक्रम को चियान विक्रम के नाम से भी जाना जाता है. उनका असली नाम केनेडी जॉन विक्टर है. वह उन्होंने कई तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में काम किया है. विक्रम ने नेशनल अवार्ड समेत सात फिल्मफेयर अवार्ड, तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवार्ड अपने नाम किये हैं.
जेमिनी, समुराय, कधाल साडुगुडू, सामी, पिथामगन, अरुल, अन्नियन (अपरिचीत), भीमा, रावाणा, डेविड, ईरूमुगन और महान जैसी फिल्मों में विक्रम ने अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है. इस साल 11 अगस्त को एक्टर की फिल्म 'कोबरा' रिलीज होगी.
ये भी पढे़ं :'पोन्नियिन सेलवन पार्ट-1' से ऐश्वर्या राय बच्चन का नया पोस्टर जारी, मेकर्स ने एक्ट्रेस के किरदार से उठाया पर्दा