हैदराबाद : IPL फाउंडर ललित मोदी और सुष्मिता सेन की रिलेशनशिप को लेकर चर्चा का बाजार पूरी तरह से गरम है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को गोल्ड डिगर बताया जा रहा है, जिसका एक्ट्रेस मुंहतोड़ जवाब भी दे चुकी हैं. अब सुष्मिता सेन के बचाव में उनके एक्स-बॉयफ्रेंड और फिल्म मेकर विक्रम भट्ट हैं. विक्रम ने यह बात साबित करने की पूरी कोशिक की है कि सुष्मिता सेन गोल्ड डिगर नहीं हैं. एक इंटरव्यू में जब विक्रम भट्ट से ललित मोदी और सुष्मिता सेन की रिलेशनशिप पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने खुलकर इस पर जवाब दिया.
विक्रम भट्ट ने एक्स गर्लफ्रेंड सुष्मिता सेन को गोल्ड डिगर बताने का कहा है कि वह गोल्ड डिगर नहीं बल्कि लव डिगर हैं. विक्रम ने बताया कि कैसे पैसों की तंगी के बीच सुष्मिता ने उनकी मदद की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्रम भट्ट ने कहा, 'सुष्मिता लव डिगर है, गोल्ड डिगर नहीं, मुझे लगता है कि दूसरों की जिंदगी का मजाक उड़ाना मनोरंजन बन गया है, किसी की ट्रेजिडी किसी के लिए मनोरंजन है'.
विक्रम ने आगे कहा, 'यहां हमेशा ऐसा ही होता है, जब करीना कपूर ने सैफ अली खान से शादी की थी, तब उन्हें भी ट्रोल किया गया था, इसलिए मुझे लगता है कि यह सब सेक्टर के अनुसार है और अगर आप सेलेब्रिटी हैं और आपका कोई ऐसा फैसला है, जो इंटरनेट यूजर्स को मजाकिया लगता है तो वे ट्रोलिंग शुरू कर देते हैं'.
विक्रम ने बताई एक-एक बात
मीडिया की मानें तो, विक्रम ने बताया है कि सुष्मिता अलग टाइप की लड़की हैं, वह किसी से रिलेशन जोड़ने के लिए उसका बैंक बैलेंस चेक नहीं करतीं, विक्रम ने यह बातें अपने अनुभवों के आधार पर कही हैं, उन्होंने आगे कहा कि सुष्मिता आखिरी लड़की होंगी जो किसी के संग रिलेशनशिप में आने से पहले बैलेंस चेक करेंगी'.