मुंबई:बॉलीवुड के गलियारों में 'डार्लिंग्स' के अभिनेता विजय वर्मा और 'बाहुबली' फेम तमन्ना भाटिया के बीच अफेयर की चर्चा चल रही है.दोनों के किसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनकी डेटिंग की अफवाहें आग की तरह फैल गई. उसके बाद भी उन्हें कई सार्वजनिक स्थानों पर एक साथ देखा गया. लेकिन अभी तक तमन्ना और विजय की तरफ से किसी भी तरह की अफवाहों का खंडन या स्वीकरण नहीं किया गया है.
विजय की फिल्म दहाड़ के सह-कलाकार और दोस्त गुलशन देवैया अक्सर विजय को 'तमन्ना' के चुटकुले सुनाकर छेड़ते रहे हैं. विजय हाल ही में IIFA 2023 के प्री-इवेंट में शामिल हुये थे. इस मौके पर उनसे 'बाहुबली' एक्ट्रेस के साथ उनके रिलेशन के बारे में पूछा गया. एक इंटरव्यू में विजय से पूछा गया कि कैसे गुलशन अक्सर उन्हें तमन्ना भाटिया को लेकर चिढ़ाते हैं. जिसके जवाब में अभिनेता ने कहा, 'मैं बस यही कहना चाहुंगा कि वह मेरा दोस्त है और उसे वही कहना चाहिये जो वह महसूस करता है. लेकिन इस बात को लेकर कोई ओर मजाक उड़ाए ये मैं नहीं चाहुंगा'.