दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Vijay Verma: गुलशन के 'तमन्ना' जोक पर विजय वर्मा का रिएक्शन, बताई पूरी बात - गुलशन के जोक पर विजय वर्मा का रिएक्शन

'डार्लिंग्स' फेम विजय वर्मा और साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के अफेयर की चर्चा जोरों पर है. इसी बीच विजय के दोस्त गुलशन देवैया का 'तमन्ना' जोक वाला वीडियो भी वायरल हो गया है. जिससे इस बात को और हवा मिल गई है. जिस पर विजय वर्मा ने अपनी तरफ से जवाब दिया है.

vijay reaction on affair with tamannah
तमन्ना संग अफेयर की खबरों पर क्या बोले विजय

By

Published : May 27, 2023, 6:19 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड के गलियारों में 'डार्लिंग्स' के अभिनेता विजय वर्मा और 'बाहुबली' फेम तमन्ना भाटिया के बीच अफेयर की चर्चा चल रही है.दोनों के किसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनकी डेटिंग की अफवाहें आग की तरह फैल गई. उसके बाद भी उन्हें कई सार्वजनिक स्थानों पर एक साथ देखा गया. लेकिन अभी तक तमन्ना और विजय की तरफ से किसी भी तरह की अफवाहों का खंडन या स्वीकरण नहीं किया गया है.

विजय की फिल्म दहाड़ के सह-कलाकार और दोस्त गुलशन देवैया अक्सर विजय को 'तमन्ना' के चुटकुले सुनाकर छेड़ते रहे हैं. विजय हाल ही में IIFA 2023 के प्री-इवेंट में शामिल हुये थे. इस मौके पर उनसे 'बाहुबली' एक्ट्रेस के साथ उनके रिलेशन के बारे में पूछा गया. एक इंटरव्यू में विजय से पूछा गया कि कैसे गुलशन अक्सर उन्हें तमन्ना भाटिया को लेकर चिढ़ाते हैं. जिसके जवाब में अभिनेता ने कहा, 'मैं बस यही कहना चाहुंगा कि वह मेरा दोस्त है और उसे वही कहना चाहिये जो वह महसूस करता है. लेकिन इस बात को लेकर कोई ओर मजाक उड़ाए ये मैं नहीं चाहुंगा'.

वहीं गुलशन से इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि, 'हां मैने इस बारे में जोक किया था और यह वायरल हो गया. और हमने इसे मजाक के रुप में ही लिया था. विजय और मैं अच्छे दोस्त हैं और एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं. मैं उसे कभी शर्मिंदा नहीं करुंगा. हम मजाक करते हैं लेकिन लिमिट में रहकर, इसका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है'.

विजय के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो वे अपनी फिल्म 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' में दिखाई देंगे. इस फिल्म में वे करीना कपूर और जयदीप अहलावत के साथ स्क्रीन शेयर करते हुये दिखाई देंगे. यह सुजॉय घोष के द्वारा निर्देशित की जाएगी.

यह भी पढ़ें:Tamannaah And Vijay Dating : विजय वर्मा को डेट करने पर तमन्ना भाटिया ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details