मुंबई :साउथ और हिंदी सिनेमा में एक्टिव एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और एक्टर विजय वर्मा पर प्यार परवान चढ़ रहा है. कपल न्यू ईयर सेलिब्रेशन 2023 से चर्चा में हैं. कपल को न्यू ईयर पार्टी में लिपलॉक करते देखा गया था, जिसके बाद से दोनों को लेकर अभी तक खूब बातें होती रही हैं. वहीं, कई बार दोनों को कभी मूवी तो कभी डिनर डेट पर स्पॉट किया गया है. हाल ही में इस कपल की फिल्म 'लस्ट स्टोरीज-2' का ट्रेलर भी आया था.
इस ट्रेलर से कपल का इंटिमेट सीन भी वायरल हुआ था. इस फिल्म के ट्रेलर के बाद से माना जा रहा था कि तमन्ना और विजय फिल्म के प्रमोशन के लिए डेटिंग का खेल कर रहे हैं. वहीं इस फेक डेटिंग की खबर फैलने के कुछ दिनों बाद ही तमन्ना ने विजय वर्मा संग डेटिंग खबरों पर मुहर लगा दी और कहा कि वह हैप्पी प्लेस में हैं. विजय वर्मा संग रिलेशनशिप की खबरें एक बार फिर तेजी से फैली और अब तमन्ना के बाद विजय वर्मा ने भी अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है.
विजय वर्मा ने कबूला इश्क