मुंबई : मिल्की ब्यूटी फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. आज 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे है और एक्ट्रेस का चर्चा में आना लाजमी है. क्योंकि एक्ट्रेस कथिततौर पर बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा को डेट कर रही हैं. इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ था, जब न्यू ईयर पार्टी 2023 में विजय-तमन्ना का किसिंग वीडियो वायरल हुआ था. कपल ने अपनी रिलेशनशिप पर अभी तक कुछ नहीं बोला है. अब लगता है कि विजय वर्मा एक्ट्रेस तमन्ना संग अपनी रिलेशनशिप को जगजाहिर करने के मूड में हैं. दरअसल, एक्टर ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिससे यह सब जाहिर हो रहा है.
पकड़ा गया विजय-तमन्ना का प्यार
वैलेंटाइन डे के मौके पर जहां सेलेब्स कपल अपने प्यार का इजहार खुलकर कर रहे हैं, तो वहीं चुपचाप डेटिंग करने वाले कपल ऐसी हिम्मत नहीं उठा पा रहे हैं, लेकिन प्यार किया तो डरना क्या वाली फिलिंग्स मन में लेकर विजय वर्मा ने वैलेंटाइन डे स्पेशल पोस्ट शेयर कर ही दिया. इस पोस्ट में एक तरफ विजय का पैर और दूसरी तरफ तमन्ना का पैर और इन दोनों के पैरों के बीच एक रेड हार्ट ईमोजी. अब इस पोस्ट को देखकर तो कोई भी समझ जाएगा कि प्यार परवान चढ़ रहा है.