मुंबई :फ्रांस के फ्रैंच रिवेरा में एक बार फिर कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए रेड कार्पेट बिछने की तैयारी हो गई है. यह इवेंट 16 मई से 27 मई तक चलेगा और इस बीच इन 12 दिनों दुनियाभर फैशन का मेला देखने को मिलेगा. यह इवेंट हर साल मई में ही आयोजित होता है. इस साल इस इवेंट का यह 76वां एडिशन है, जो भारत के मायने से भी खास है. ऐसे में इवेंट के शुरू होने से पहले जानेंगे इस इवेंट के टिकट का प्राइज समेत कई अहम जानकारियों के बारे में और साथ ही इंडियन सिनेमा से इस बार को रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरेगा इस पर भी एक नजर डालेंगे. बता दें, बॉलीवुड के शानदार कलाकार विजय वर्मा कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए रवाना हो चुके हैं.
बॉलीवुड के मंझे हुए कलााकर विजय वर्मा 15 मई को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं. वह कांस के लिए रवाना हुए हैं और वह अपना डेब्यू करने जा रहे हैं.
कौन होगा सम्मानित?
कांस फिल्म फेस्टिवल से जुड़ी सबसे अहम जानकारी यह है कि इस साल स्पेन को कंट्री ऑफ ऑनर चुना गया है. याद हो कि बीते साल यह भारत को यह सम्मान मिला था. वहीं,
इस साल हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप भी रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखाने आ रहे हैं. वह 12 दिन चलने वाले इस इवेंट में एक हफ्ते बाद शिरकत करेंगे. यहां एक्टर की फिल्म जीने डू बैरी का प्रीमियरह होगा. इस फिल्म में जॉनी ने फ्रांस के राजा लुई 15वें की भूमिका निभाई है.
इतना ही नहीं, वहीं 78 वर्षीय अमेरिकन एक्टर माइकल डगलस को Palm D'or सम्मान से नवाजा जाएगा. वहीं, इस इवेंट में टाइटैनिक फेम स्टार नियानार्डो डिकैप्रियो भी शिरकत करेंगे.
कांस में डेब्यू स्टारय़?
भारत के लिहाज से इस साल बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा, मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर, शानदार सिंगर कुमार शानू की बेटी शैनन के, एक्टर विजय वर्मा और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर डॉली सिंह भी कांस में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं.
भारत की ओर से कांस के गेस्ट ?