मुंबई : बी-टाउन में इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चित कथित कपल विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया हैं. कपल अपने बारी-बारी से अपने प्यार का इजहार कर चुका है. विजय और तमन्ना आए दिन अपनी रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में आ रहे हैं. विजय और तमन्ना की अपकमिंग सीरीज लस्ट स्टोरीज-2 भी बहुत जल्द रिलीज होने जा रही है. विजय और तमन्ना को इस सीरीज में रोमांटिक सीन देते देखा जा रहा है. पहले माना जा रहा था कि विजय और तमन्ना इस सीरीज के लिए फेक रिलेशनशिप से इसका प्रमोशन कर रहे हैं. लेकिन सीरीज का ट्रेलर रिलीज होने के बाद विजय और तमन्ना ने एक-दूजे को लेकर प्यार पर मुहर लगाने का काम किया है.
कहां घूमने निकले विजय वर्मा
लस्ट स्टोरी 2 रिलीज होने से पहले विजय वर्मा अपने दोस्ती की मंडली के साथ किर्गिस्तान घूम रहे हैं. वहां, विजय ने अपनी और दोस्तों की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है और अब इन तस्वीरों पर उन्हें घेरा जा रहा है. यूजर्स पूछ रहे हैं तमन्ना भाभी कहां हैं?