मुंबई: फ्रांस में होने वाले कांस फिल्म फेस्टिवल में इस बार बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सितारे पहुंच रहे हैं. ऐश्वर्या राय से लेकर उर्वशी रौतेला रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेर रही हैं. वहीं बॉलीवुड के अभिनेता विजय वर्मा भी कांस पहुंचे हुये हैं. जहां उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपने पिछले अनुभव के बारे में बताया.
डिजाइनर्स ने आउटफिट देने के लिये कर दिया था मना
दरअसल इसके पहले 2013 में भी विजय वर्मा ने अपनी फिल्म 'मानसून शूटआउट' के साथ कांस में डेब्यू किया था. इस बात को 10 साल हो गए हैं. उस बारे में बताते हुये उन्होंने कहा कि उन्हें मेन इवेंट के लिये सूट पहनना था, जिसके लिये उन्होंने कुछ डिजाइनर्स को अप्रोच किया था, लेकिन डिजाइनर्स ने उन्हें कपडे़ देने से साफ इनकार कर दिया. यह कहते हुये कि हम किसी भी आए गए व्यक्ति के लिये कपड़े डिजाइन नहीं करते हैं.