दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Cannes 2023 : विजय वर्मा ने 'कांस फिल्म फेस्टिवल' से जुड़ा 10 साल पुराना दर्द निकाला बाहर, जानकर आप भी होंगे हैरान - फ्रांस में होने वाले कांस फिल्म फेस्टिवल

कांस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 16 मई से हो चुकी है. जिसमें दुनियाभर के तारे-सितारे रेड कार्पेट पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता विजय वर्मा भी यहां पहुंचे हैं. इसी के साथ उन्होंने कांस में उनके साथ हुए कड़वे अनुभव के बारे में बताया.

vijay verma in cannes
विजय वर्मा ने की कांस में शिरकत

By

Published : May 18, 2023, 5:29 PM IST

मुंबई: फ्रांस में होने वाले कांस फिल्म फेस्टिवल में इस बार बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सितारे पहुंच रहे हैं. ऐश्वर्या राय से लेकर उर्वशी रौतेला रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेर रही हैं. वहीं बॉलीवुड के अभिनेता विजय वर्मा भी कांस पहुंचे हुये हैं. जहां उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपने पिछले अनुभव के बारे में बताया.

डिजाइनर्स ने आउटफिट देने के लिये कर दिया था मना

दरअसल इसके पहले 2013 में भी विजय वर्मा ने अपनी फिल्म 'मानसून शूटआउट' के साथ कांस में डेब्यू किया था. इस बात को 10 साल हो गए हैं. उस बारे में बताते हुये उन्होंने कहा कि उन्हें मेन इवेंट के लिये सूट पहनना था, जिसके लिये उन्होंने कुछ डिजाइनर्स को अप्रोच किया था, लेकिन डिजाइनर्स ने उन्हें कपडे़ देने से साफ इनकार कर दिया. यह कहते हुये कि हम किसी भी आए गए व्यक्ति के लिये कपड़े डिजाइन नहीं करते हैं.

दोस्त ने किये थे ब्रांडेड कपड़े गिफ्ट

उन्होंने बताया कि जब सारे डिजाइनर्स ने उनके कपड़े डिजाइन करने के लिये मना कर दिया. तब उनके एक दोस्त ने उन्हें ब्रांडेड कंपनी का सूट गिफ्ट किया था, जिसे उन्होंने मॉर्निंग फोटोकॉल के लिये पहना था. रेड कार्पेट पर उन्होंने ब्लैक टक्सीडो सूट पहना था.

इस बार भी विजय वर्मा कांस के रेड कार्पेट पर अन्य सेलेब्रिटीज की तरह जलवा बिखेरने रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि अभिनेता अपनी रुमर्ड गर्लफ्रेंड तमन्ना भाटिया के साथ रेड कार्पेट पर नजर आएंगे. इसी के साथ वे अपनी वे अपनी हालिया वेब सीरीज दहाड़ के लिये सुर्खियां बटोर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:Cannes 2023 : कांस फिल्म फेस्टिवल में ऑल ब्लैक लुक में छाए विजय वर्मा, फैंस ने पूछा- तमन्ना भाटिया कहां हैं?

ABOUT THE AUTHOR

...view details