दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Vijay Varma : Cannes डेब्यू की खबरों पर भड़के 'दहाड़' एक्टर विजय वर्मा, कांस से सबूत देकर बोले- पहली बार नहीं जा रहा - कान्स फिल्म फेस्टिवल में विजय वर्मा

'दहाड़' एक्टर विजय वर्मा कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने डेब्यू को लेकर सफाई दी है. उन्होंने बताया कि कान्स में उनका डेब्यू नहीं है. वह दस साल पहले ही इसमें डेब्यू कर चुके हैं.

Vijay Varma
विजय वर्मा

By

Published : May 16, 2023, 12:32 PM IST

Updated : May 16, 2023, 12:57 PM IST

मुंबई: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 का आगाज जल्द होने वाला है. इस इवेंट में देश-विदेश के जानी-मानी हस्तियां शिरकत करेंगे. इसी बीच खबर थी कि विजय वर्मा इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने वाले हैं, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस खबर का खंडन किया और बताया कि वे दस साल पहले 'मानसून शूटआउट' के साथ इस इवेंट में अपनी शुरुआत की थी.

विजय ने 2013 में कान्स में अपनी पहली फिल्म की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया और लिखा, 'पहली बार नहीं है. पहली बार 2013 में मेरी फिल्म मॉनसून शूटआउट के साथ था. मैं एक दशक के बाद जा रहा हूं.' उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह केवल चीजों को स्पष्ट कर रहे थे. उन पब्लिकेशन पर उंगलियां नहीं उठा रहे थे, जिसने इस साल उनकी कान्स यात्रा को डेब्यू बता रहे थे.

विजय वर्मा को हाल ही में कान्स फिल्म महोत्सव के 76वें एडिशन में शिरकत करने के लिए फ्रेंच रिवेरा के लिए रवाना होते एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. विजय ने फ्रांस के लिए रवाना होते ही एयरपोर्ट पर कैजुअल वियर चुना था. बता दें कि एक्टर के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान, मानुषी छिल्लर, ईशा गुप्ता भी आज 16 मई को रेड कार्पेट पर नजर आएंगी.

कान्स पहुंचे विजय वर्मा
कान्स पहुंचने के बाद विजय वर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर वहां की कुछ खास तस्वीरें साझा की है और कैप्शन में लिखा है, 'दहाड़ के लिए इस तरह की शानदार प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद. मैं उन सभी को पॉसिबली रिप्लाई नहीं कर सकता है जिन्होंने मुझे कई ऐप्स पर मैसेज किया था. इसलिए यहां मैं अपना सारा आभार प्रकट करने के लिए हूं. मैं दहाड़ के कास्ट और क्रू के साथ आपका प्यार शेयर कर रहा हूं.' तस्वीरों में विजय विक्टरी का पोज देते हुए सेल्फी क्लिक करते नजर आ रहे हैं. ब्लैक सनग्लास और व्हाइस टी-शर्ट में एक्टर डैपर लग रहे हैं.

'मानसून शूटआउट'
अमित कुमार के निर्देशन में बनी 'मानसून शूटआउट' एक निओ-नोयर एक्शन थ्रिलर थी. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में गीतांजलि थापा, श्रीजिता डे, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और तनिष्ठा चटर्जी थीं. इसका प्रीमियर 2013 में मिडनाइट स्क्रीनिंग सेक्शन में कान्स में हुआ था.

विजय वर्मा का वर्क फ्रंट
विजय वर्मा वर्तमान में हाल ही में रिलीज हुई क्राइम ड्रामा सीरीज 'दहाड़' में अपने परफॉर्मेंस के लिए वाहवाही लूट रहे हैं. इसमें सोनाक्षी सिन्हा, गुलशन देवैया और सोहम शाह भी मुख्य भूमिकाओं में थे.

यह भी पढ़ें:Cannes 2023 : 'कांस फिल्म फेस्टिवल' के लिए रवाना हुए एक्टर विजय वर्मा, यहां पढ़ें इवेंट से जुड़ीं खास जानकारी

Last Updated : May 16, 2023, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details