दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Vijay Varma : तमन्ना भाटिया के प्यार में विजय वर्मा का हो गया था ऐसा हाल, एक्टर ने बताया- अब मैं खुश हूं - Tamannaah Bhatia

Vijay Varma : एक्टर विजय वर्मा ने खुलासा किया है कि वह एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के प्यार में पागल हैं और कहा है कि वह बहुत खुश हैं.

Vijay Varma
विजय वर्मा

By

Published : Jul 14, 2023, 4:21 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड में इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चित जोड़ी एक्टर विजय वर्मा और बला की खूबसूरत एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया हैं. कपल न्यू ईयर 2023 से अब तक लगतार सुर्खियां बटोर रहा है. जब से लोगों का एक ही सवाल है क्या तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा एक-दूजे को डेट कर रहे हैं?. हाल ही में इस कपल की सीरीज लस्ट स्टोरी 2 रिलीज हुई है. इस सीरीज में कपल के बीच इंटेंस इंटिमेट सीन देखे गए हैं. इस सीरीज के दौरान दोनों एक दूजे को लेकर प्यार होने की बात कही थी और माना जा रहा था कि कपल ने एक-दूजे को एक्सेप्ट कर लिया है. अब एक हालिया इंटरव्यू में एक्टर विजय वर्मा ने तमन्ना भाटिया संग रिलेशनशिप पर मुहर लगाने का काम किया है.

अब मैं खुश हूं- विजय वर्मा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक इंटरव्यू में विजय वर्मा ने कहा है कि यह बात साफ है कि हम दोनों एक-दूजे को डेट कर रहे हैं, मैं खुश हूं और उसके प्यार में पागल हूं, मैंने अपने अब विलेन छवि का अंत कर दिया है, लाइफ के रोमांटिक युग में एंट्री कर ली है'. बता दें, विजय ने यह बातें उस वक्त कहीं हैं, जब हाल ही में तमन्ना ने भी एक इंटरव्यू में विजय संग प्यार की बात कबूली थी.

तमन्ना ने अपने इंटरव्यू में कहा था, वह (विजय वर्मा) ऐसे हैं, जिनके साथ मेरी बॉन्डिंग रियल है, एक वो ही हैं जो पूरी सावधानी के साथ मेरे पास आए, फिर यह मेरे लिए बहुत आसान हो गया और मैं फ्री फील करने लगी, एक हाई अचीविंग वुमन के साथ एक समस्या है, हमें लगता है कि हमें हर चीज के लिए बहुत हार्ड वर्क करने की जरूरत है, कोई ऐसा व्यक्ति जिसके साथ आप किसी भी चीज पर खुलकर हंस सकते हैं, जहां आपकी आवाज अलग-अलग भाव देती हो, वो एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनकी मैं परवाह करती हूं, वह मेरी खुशी की जगह है'.

ये भी पढे़ं : WATCH : ढोल पर जमकर नाचीं तमन्ना भाटिया, एक्ट्रेस के लटके-झटके देख फैंस के उड़े होश

ABOUT THE AUTHOR

...view details