Thalapathy Vijay : साउथ सुपरस्टार विजय ने फिल्मों से जोड़े हाथ, अब 3 साल तक करेंगे ये काम, फैंस हैरान - थलापति विजय
Vijay : तमिल सिनेमा के सुपरस्टार थलापति विजय 30 साल से ज्यादा फिल्मी करियर के बाद अब फिल्मों से किनारा करने जा रहे हैं. आइए जानते हैं आखिर क्या है इसकी वजह?
Etv Bharat
By
Published : Jul 3, 2023, 3:24 PM IST
हैदराबाद : तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजय के फैंस के लिए चौंकाने वाली खबर आ रही है. 'बीस्ट' एक्टर फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ रहे हैं. अरे रुकिए... सुपरस्टार विजय हमेशा के लिए फिल्मों से किनारा नहीं कर रहे हैं, बल्कि कुछ सालों के लिए फिल्मों से दूर जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय अपने इन प्रोजेक्ट्स को निपटाकर फिल्मों से 2 से 3 साल के लिए ब्रेक ले रहे हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो विजय राजनीति में एंट्री करने जा रहे हैं और इसलिए वह तमिल सिनेमा से दूरी बनाने जा रहे हैं. गौरतलब है कि साल 2026 में तमिलनाडु में विधानसभा इलेक्शन होने जा रहे हैं. विजय की पार्टी का नाम थलापति विजय मक्कल इय्यकम है.
वहीं, अब विजय के फैंस इस खबर को सुनकर हक्का-बक्का रह गए हैं. वह इस खबर को तेजी से सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं.बता दें, विजय इन दिनों वेकंट प्रभु की फिल्म लियो से चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि जनवरी 2024 तक इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी. गौरतलब है कि विजय का राजनीति में इंटरेस्ट है और उनके फैंस भी इस को लेकर खुश हैं. वहीं, विजय अपनी संगठन थलापति विजय मक्कल इय्याकम की शुरुआत युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए की गई थी. वहीं, एक्टर इस पार्टी से स्थानीय निकाय चुनाव भी लड़ चुके हैं.
टीवीएमआई द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, 'विजय के निर्देश के अनुसार, थलापति विजय मक्कल इयक्कम बिना कोई गठबंधन बनाए या किसी राजनीतिक दल का समर्थन मांगे बिना शहरी स्थानीय निकाय चुनाव लड़ेंगे. फैंस और पार्टी कार्यकर्ता व अफसरों से अनुरोध है कि वे हमारे उम्मीदवारों का समर्थन करें, लोगों को हमारे काम के बारे में बताएं और उनकी जीत का तैयार करें'. लेकिन अभी तक इस खबर की एक्टर की ओर से पुष्टि नहीं की है.