'लियो' के ब्लॉकबस्टर होने पर Leo Success Meet में दिखा विजय 'थलापति' का स्वैग, तृषा ने फिल्म को बताया अपना कमबैक - विजय थलापति लियो
Leo Success Meet: साउथ सुपरस्टार विजय थलापति की फिल्म 'लियो' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. जिसके लिए लियो के मेकर्स ने लियो सक्सेस मीट ऑर्गेनाइज की. जिसमें फिल्म की पूरी कास्ट एंड क्रू शामिल हुई.
मुंबई:लोकेश कनकराज और विजय थलापति की तमिल फिल्म 'लियो' को क्रिटीक्स और फैंस का पॉजीटिव रिएक्शन मिला है. और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. हाल ही में लियो सक्सेस मीट ऑर्गेनाइज की गई, जिसमें फिल्म की पूरी कास्ट एंड क्रू शामिल हुई. 'लियो' एक एक्शन फिल्म है और इसने बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते में 540 करोड़ रुपये की कमाई की है.
7000 लोग Leo Success Meet में हुए शामिल 'लियो' साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी, लोकेश कनगराज द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसे क्रिटीक्स और फैंस दोनों का सपोर्ट और पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिला. फिल्म के मेकर्स ने कल रात, 1 नवंबर को एक सक्सेस मीट का आयोजन किया था और इसमें 7000 लोग शामिल हुए थे. इस सक्सेस मीट में फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू मौजूद थी.
तृषा ने फिल्म को बताया अपना कमबैक सक्सेस मीट में शामिल हुईं एक्ट्रेस तृषा ने कहा कि 'लियो' विजय के साथ उनके लिए एक कमबैक फिल्म की तरह है. उन्होंने बताया कि उनकी और विजय की दोस्ती 20 साल से अधिक पुरानी है और वह उनसे पहली बार तब मिली थीं जब वह 19 साल की थीं. एक्ट्रेस ने फैंस को फिल्म को इतना प्यार देने के लिए थैंक्यू कहा.
नेटफ्लिक्स पर फिल्म होगी रिलीज
'लियो' एक एक्शन थ्रिलर है और यह लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा है. लोकेश कनगराज द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में विजय, तृषा, अर्जुन, संजय दत्त, मंसूर अली खान, मैथ्यू थॉमस, मिस्किन, सैंडी, गौतम वासुदेव मेनन, प्रिया आनंद, मैडोना सेबेस्टियन, अनुराग कश्यप, इयाल सहित अन्य कलाकार थे. फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है. फिल्म ने दो सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर 540 करोड़ रुपये की कमाई की है और यह 24 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अपने डिजिटल प्रीमियर के लिए पूरी तरह तैयार है.