दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Vijay Sethupathi on SRK: 'जवान' के सेट पर पहले दिन था नर्वस, शाहरुख सर ने ऐसे कराया कंफर्टेबल फील- विजय सेतुपति - शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान

शाहरुख खान फिल्म 'पठान' के बाद जवान में एक्शन करते हुए नजर आएंगे. वहीं, इस फिल्म में साउथ स्टार विजय सेतुपति भी अपनी एक्टिंग का तड़का लगाएंगे. इस बीच विजय ने SRK की तारीफ की है.

Vijay Sethupathi SRK Movie (Design Photo- Social Media)
विजय सेतुपति SRK मूवी (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

By

Published : Jan 19, 2023, 4:06 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की इस साल कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इन्हीं फिल्मों में से एक है- 'जवान'. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार विजय सेतुपति भी नजर आएंगे. विजय सेतुपति ने अपने एक इंटरव्यू में किंग खान के साथ किए गए काम के एक्सपीरियंस को शेयर किया है. उन्होंने शाहरुख खान को जेंटलमैन कहा है.

साउथ एक्टर विजय सेतुपति ने शाहरुख खान की तारीफ करते हुए कहा, 'वह (शाहरुख खान) एक जेंटलमैन हैं. जिन्होंने एटली की फिल्म 'जवान' में अपने स्टारडम को कभी आड़े नहीं आने दिया. वे अक्सर एक साथ सीन पर चर्चा करते थे. विजय ने बताया, 'एटली और शाहरुख सर के साथ 'जवान' में काम करने का मेरा समय अच्छा रहा. वह (खान) यह कभी महसूस नहीं होने देते कि मैं फिल्म इंडस्ट्री में सालों से हैं और मैं सुपरस्टार से हूं.' विजय ने बताया, 'मैं पहले दिन थोड़ा नर्वस था, क्योंकि वह एक बहुत बड़े स्टार हैं, लेकिन उन्होंने मुझे बहुत कंफर्टेबल बना दिया. उनका उस दिन कोई सीन नहीं था, लेकिन वह मुझे कंफर्टेबल महसूस कराने के लिए वहां थे. मैंने शाहरुख सर के साथ वास्तव में अच्छा समय बिताया."

5 भाषाओं में रिलीज होगी 'जवान'

'जवान' फिल्म मेकर एटली के डायरेक्शन में बनी है. 'जवान' को हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस के साथ एक इवेंट फिल्म के रूप में प्रेजेंट किया गया है. इस फिल्म को शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. वहीं किंग खान की पत्नी गौरी खान फिल्म की प्रोड्यूसर हैं. फिल्म 'जवान' में शाहरुख खान और विजय के साथ दीपिका पादुकोण और नयनतारा भी नजर आएंगी. किंग खान की फिल्म ‘जवान’ 2 जून 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी. वहीं, विजय सेतुपति के फैंस उन्हें राज निदिमोरू और कृष्णा डीके की अपकमिंग प्राइम वीडियो सीरीज ‘फर्जी’ में देख पाएंगें. इस सीरीज में विजय के अलावा शाहिद कपूर, राशि खन्ना, के.के. मेनन, अमोल पालेकर और भुवन अरोड़ा को भी दर्शक देख पाएंगे. यह सीरीज 10 फरवरी को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.

यह भी पढ़ें:Shah Rukh Khan on Besharam Rang : सॉन्ग 'बेशर्म रंग' पर शाहरुख खान ने तोड़ी चुप्पी, दीपिका के लिए बोली ये बातें

ABOUT THE AUTHOR

...view details