हैदराबाद :साउथ फिल्मों की खूबसूरत एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो वाला मुद्दा सरकार की नजरों में भी आ चुका है. एक्ट्रेस अपने इस आपत्तिजनक वीडियो पर पूरी तरह से टूट चुकी थीं, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें सपोर्ट मिलता गया और वह अब इसके खिलाफ मजबूती से खड़ी हो गई हैं. इधर, आईटी मंत्रालय ने भी रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो के बाद सोशल मीडिया कंपनियों को नए रूल्स के साथ नई एडवाइजरी भी जारी कर दी है. इस पर रश्मिका मंदाना ने मंत्रालय का आभार जताया है. इधर, अमिताभ बच्चन से लेकर कई साउथ और बॉलीवुड स्टार्स एक्ट्रेस को इस मुद्दे पर सपोर्ट कर इमोशनली मजबूत कर रहे हैं. इस मामले में रश्मिका मंदाना के को-स्टार और रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा का रिएक्शन आया है.
रश्मिका ने जताया आभार