मुंबई:साउथ स्टारविजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना के डेटिंग की अफवाह है. हालांकि, दोनों एक्टर्स ने सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया है. हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों फरवरी के दूसरे हफ्ते में अपनी सगाई को लेकर अनाउंसमेंट करने की योजना बना रहे हैं. हालांकि, न तो रश्मिका मंदाना और न ही विजय देवरकोंडा ने इस पर कोई पुष्टि की है.
विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने दो फिल्मों - 'गीता गोविंदम' और 'डियर कॉमरेड' में साथ में काम किया है. इसके साथ ही हमेशा यह अटकलें लगती रही हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की सगाई की खबरें चल रही हैं. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों स्टार्स फरवरी के दूसरे हफ्ते में सगाई कर लेंगे. उनकी सगाई को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है.