दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Liger फ्लॉप होने पर विजय देवरकोंडा ने लौटाई पूरी फीस, अगली फिल्म के लिए भी नहीं लेंगे कोई पैसा!

फिल्म फ्लॉप होने की वजह से एक्टर विजय देवरकोंडा ने अपनी पूरी फीस लौटा दी है? अगली फिल्म के लिए भी नहीं लेंगे फीस!

Etv Bharat  विजय देवरकोंडा
Etv Bharat विजय देवरकोंडा

By

Published : Sep 5, 2022, 11:02 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड में फिल्म 'लाइगर' से एंट्री करने वाले साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा ने फिल्म के फ्लॉप होने पर प्रोड्यूसर को अपनी फीस लौटाने का फैसला लिया है. फिल्म 25 अगस्त को दुनियाभर में रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन साउथ के मशहूर डाय़रे्क्टर पुरी जगन्नाध ने किाय था. फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोड्क्शन में बनी थी.

25 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म में विजय ने एक बॉक्सर का किरदार निभाया था. वहीं, फिल्म में विजय के अपोजिट लीड एक्ट्रेस अनन्या पांडे थी. फिल्म की हाईप को बढ़ाने के लिए में वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर माइक टॉयसन को भी अहम रोल दिया गया था, बाजवूद इसके फिल्म का जादू फैंस पर नहीं चला.

मीडिया की मानें तो लाइगर बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई है और विजय ने फिल्म के लिए ली गई पूरी फीस को वापस करने का फैसला लिया है. इस फिल्म के लिए विजय को 6 करोड़ रुपये मिले थे. फिल्म के प्रोड्यूसर और करण जौहर और साउथ एक्ट्रेस चार्मी कौर थीं. फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये बताया गया है. वहीं, फिल्म की प्रमोशन पर भी प्रोड्यूसर ने बड़ा अमाउंट खर्च किया था.

विजय और अनन्या ने प्रमोशन के दौरान कई राज्यों में शहरों में फिल्म का जमकर प्रमोशन किया था. बता दें, सिनेमाघरों में भीड़ ना होने का एक कारण विजय का वो बयान भी बना है, जो उन्होंने फिल्म की प्रमोशन के दौरान दिया था. विजय ने बॉलीवुड बायकॉट ट्रेड के बीच दर्शकों को लेकर कहा था देख लेंगे.

रिपोर्ट्स की मानें तो, वहीं, विजय और पुरी की जोड़ी अगली फिल्म 'जन गण मन' के लिए भी फीस नहीं लेंगे. बता दें, विजय ने साउथ फिल्मों में सफलता हासिल करने के बाद विजय को बॉलीवुड में 'लाइगर' से बड़ा ब्रेक मिला था.

ये भी पढे़ं : पार्टी में जेब में कांच का ग्लास लेकर पहुंचे सलमान खान, फैंस हुए कन्फ्यूज, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details