दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

मनी लॉन्ड्रिंग केस: ED ने विजय देवरकोंडा से की 9 घंटे तक पूछताछ, एक्टर बोले- फैंस की वजह से 'फंस' गया - फिल्म लाइगर फंडिंग

मनी लॉन्ड्रिंग केस में विजय देवरकोंडा से ईडी ने तकरीबन नौ घंटे तक पूछताछ की. पूछताछ के बाद एक्टर ने कहा कि वह फैंस की वजह से 'फंस' गए.

मनी लॉन्ड्रिंग केस
मनी लॉन्ड्रिंग केस

By

Published : Dec 1, 2022, 9:35 AM IST

हैदराबाद:साउथ अभिनेताविजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को कड़ी पूछताछ की. ईडी ने एफएईएमए (फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्टर) जांच के सिलसिले में एक्टर से उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'लाइगर' के लिए धन की सोर्सिंग के मामले में हैदराबाद में पूछताछ कर जानकारी मांगी है. ईडी ने एक्टर से तकरीबन 9 घंटे से तक पूछताछ की है. ईडी एक्टर फिल्म लाइगर से संबंधित भुगतान के बारे में जांच कर रहा है.

विजय देवरकोंडा क्या बोले?

ईडी से पूछताछ के बाद एक्टर ने मीडिया को बताया कि उन्होंने ईडी द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब दे दिए हैं. एक्टर ने इस पूछताछ का कारण फैंस के प्यार कास साइड इफेक्ट और समस्या बताया है. एक्टर ने कहा, 'जो प्यार आप सभी देते हैं, उसे कुछ समस्याएं और तकलीफें होंगी, लेकिन यह भी एक अनुभव है और यह जीवन है, मुझे जब बुलाया गया तो मैंने अपना फर्ज निभाया, मैंने सभी सवालों के उचित जवाब दिए हैं'. एक्टर से जब पूछा गया कि क्या उन्हें फिर से पुछताछ के लिए बुलाया जाएगा, तो उन्होंने 'नहीं' में जवाब दिया.

लाइगर के फिल्ममेकर से हुई थी 12 घंटे पूछताछ

इससे पहले करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म लाइगर के डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ और प्रोड्यूर्स चार्मी कौर को भी ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था. ईडी ने इन दिनों से तकरीबन 12 घंटे तक पूछताछ की थी. गौरतलब है कि फिल्म में संदिग्ध तरीकों से इंवेस्ट जाने को लेकर कांग्रेस नेता बक्का जुडसन ने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी.

कांग्रेस नेता के मुताबिक, फिल्म लाइगर में कई नेताओं ने पैसा इंवेस्ट किया था, जिसके जरिए वह काले धन को सफेद करने के लिए इस तरीके को बेस्ट मान रहे थे. कांग्रेस नेता की शिकायत पर ईडी ने संज्ञान लेते हुए मामले की तह जाने के लिए लाइगर के एक्टर और फिल्ममेकर्स से पूछताछ की थी. बता दें, विजय और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म लाइगर इस साल अगस्त में रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई थी. विजय की यह पहली बॉलीवुड फिल्म थी, जो असफल रही.

ये भी पढे़ं : फिल्म डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ और एक्ट्रेस चार्मी कौर से ED ने की पूछताछ, ये है मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details