हैदराबाद: विजय देवरकोंडा एक सेल्फ मेड स्टार हैं जो फिल्मों के अलावा अन्य कारणों से भी खबरों में बने रहते हैं. अभिनेता अब स्पोर्टप्रेन्योर बन गए हैं और हैदराबाद ब्लैकहॉक्स वॉलीबॉल टीम के नए सह-मालिक होंगे. स्टार, जिन्होंने अपनी पिछली फिल्म में एक यूएफसी चैंपियन की भूमिका निभाई थी, हमेशा से खेल, विशेषकर वॉलीबॉल, बैडमिंटन और क्रिकेट के प्रति दीवाने रहे हैं.
सोशल मीडिया पर देवरकोंडा ने कहा, 'मैंने एक स्पोर्ट्स टीम का हिस्सा खरीदा है- हैदराबाद ब्लैकहॉक्स. एक घातक भयंकर टीम. इस खूबसूरत, शांत, विस्फोटक खेल - वॉलीबॉल का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं. हम तेलुगु राज्यों को गौरवान्वित करने और प्राइम वॉलीबॉल लीग के 2023 सीजन को जीतने की उम्मीद करते हैं.'