मुंबई:बॉलीवुड स्टारविजय वर्मा और तमन्ना भाटिया की लव स्टोरी अब किसी से छुपी नहीं है, भले ही दोनों ने अपने रिलेशनशिप को पब्लिकली स्वीकार ना किया हो. उनकी ऑफ स्क्रीन कैमेस्ट्री को देखने के बाद फैंस उनकी ऑन स्क्रीन कैमेस्ट्री देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे. हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'लस्ट स्टोरीज 2' उनकी ऑनस्क्रीन देखी गई.
वहीं अब 'लस्ट स्टोरीज 2' के मेकर्स ने फिल्म के सेट से बिहाइंड द सीन का एक वीडियो शेयर किया है. जो कि तमन्ना और विजय का है, जिसमें तमन्ना विजय को एकटक देखती हैं और विजय अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं, वहीं एक सीन में विजय तमन्ना से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. ये वीडियो नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया, 'लव, लाफ्टर एंड लस्ट तीनों को लस्ट स्टोरीज 2 में देखिए, यह नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है'.