दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

SUICIDE: इस साउथ एक्टर की 16 साल की बेटी ने किया सुसाइड, सेलेब्स जता रहे शोक - विजय की बेटी मीरा की सुसाइड से मौत

तमिल एक्टर विजय एंटनी की बेटी मीरा ने 19 सितंबर को सुसाइड अटेम्प्ट किया जिससे उसकी मृत्यु हो गई. जिस पर सरथकुमार, वेंकट प्रभु समेत अन्य हस्तियों ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

Vijay Antony daughter meera suicide
विजय की बेटी मीरा ने किया सुसाइड

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 19, 2023, 11:23 AM IST

मुंबई:तमिलम्यूजिशियन-एक्टरविजय एंटनी की बेटी मीरा की 19 सितंबर को आत्महत्या से मृत्यु हो गई. सरथकुमार, वेंकट प्रभु और अन्य हस्तियों ने शोक व्यक्त किया. मीरा 16 साल की थी, जिसकी सुबह लगभग 3 बजे आत्महत्या से मौत हो गई. उनके असामयिक निधन की खबर लोगों और फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ा झटका थी. सरथकुमार, निर्देशक वेंकट प्रभु और फिल्म उद्योग की कई अन्य हस्तियों ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.

डिप्रेशन में थी मीरा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह डिप्रेशन से जूझ रही थी और उसका ट्रीटमेंट चल रहा था. सोशल मीडिया पर खबर आने के तुरंत बाद, सरथकुमार, निर्देशक वेंकट प्रभु और कई अन्य लोगों ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए एक्स (पूर्व में ट्वीटर) का सहारा लिया. सरथकुमार ने लिखा, 'विजयंतनी और फातिमा की बेटी मीरा के असामयिक और दुर्भाग्यपूर्ण निधन की खबर कल्पना से परे चौंकाने वाली है. कोई भी सांत्वना और संवेदना विजय एंटनी और फातिमा के दुःख की भरपाई नहीं कर सकती. मुझे आशा है कि ईश्वर हिम्मत देंगे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.

डायरेक्टर वेंकट प्रभु ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'इस चौंकाने वाली खबर से जागा! विजय एंटनी सार और परिवार के प्रति गहरी संवेदना. RIP मीरा. इनके अलावा गौतम कार्तिक, निर्देशक थिरु, अभिनेता कृष्णा और कई अन्य लोग सोशल मीडिया पर अपने संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. फिलहाल, पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है और मीरा का शव आज 19 सितंबर दोपहर करीब 12 बजे घर लाए जाने की संभावना है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details