हैदराबाद:फिल्मइंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता कमल हासन आज (7 नवंबर को) अपना 69वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. वर्सेटाइल एक्टर को फैंस के साथ ही इंडस्ट्री के तमाम एक्टर्स ने सोशल मीडिया पर खास अंदाज में बधाई दी है. उलगनायगन कमल हासन को शुभकामनाएं देने वालों में विग्नेश शिवन, मोहनलाल, ममूटी, प्रभास के साथ ही दुल्कर सलमान, तृषा कृष्णन के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री की तमाम हस्तियों का नाम शामिल है.
विग्नेश शिवन से अश्विनी दत्त तक, साउथ सुपर स्टार्स ने कमल हासन को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं - Vignesh Shivan wishes Kamal Haasan
South superstars wishes Birthday To Kamal Haasan : दिग्गज अभिनेता कमल हासन आज अपना 69वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. विग्नेश शिवन के साथ ही साउथ के तमाम एक्टर्स ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
Published : Nov 7, 2023, 7:33 PM IST
|Updated : Nov 7, 2023, 7:57 PM IST
बता दें कि 'आरआरआर' एक्टर जूनियर एनटीआर ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा 'यूनिवर्सल स्टार कमल हासन को सर को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, आप हमें कई वर्षों तक पढ़ाते रहें. वहीं, बाहुबली एक्टर प्रभास ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर लिखा 'वर्सेटाइल, आइकॉनिक और शानदार एक्टर को कमल हासन सर को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, आपके साथ काम करके हम भाग्यशाली हैं.' एक्ट्रेस तृषा कृष्णन ने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी सेक्शन पर पोस्ट शेयर कर लिखा 'हैप्पी बर्थडे सर, आपके साथ काम करना क्या कमाल है.' विग्नेश शिवन ने इंस्टाग्राम पर कमल हासन के साथ तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा 'विश्व नायक...! कलाईताई के प्यारे बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाएं'.
इसके साथ ही मोहनलाल, ममूटी और अश्विनी दत्त ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. इसके साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने भी कमल हासन को बधाी दी है. इस बीच कमल हासन के वर्कफ्रंट की बात करें तो कमल हासन की दो बड़ी मूवीज रिलीज को तैयार है. एक्टर ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर 'ठग इंडिया' फर्स्ट-लुक पोस्टर शेयर कर अपनी फिल्म के टाइटल का अनाउंसमेंट किया. फिल्म को मणिरत्नम डायरेक्ट करेंगे और इसे राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल और मद्रास टॉकीज को-प्रोड्यूस करेंगे. इसके अलावा कमल हासन साइंस-फिक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के साथ ही 'इंडियन-2' में भी नजर आएंगे.