मुंबई:साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपर फिल्म डायरेक्टर और 'जवान' एक्ट्रेस नयनतारा के पति विग्नेश शिवन अपनी अपकमिंग फिल्म की रिलीज से पहले ही मुसीबत में पड़ गए हैं. जी हां! विग्नेश शिवन और लव टुडे के निर्देशक प्रदीप रंगनाथन फिल्म 'लव इंश्योरेंस कॉरपोरेशन' (एलआईसी) के साथ हाथ मिला चुके हैं और शूटिंग की तैयारी भी शुरू हो चुकी है. इस बीच भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने फिल्म की टाइटल को लेकर डायरेक्टर को कानूनी नोटिस भेज दिया है साथ ही उन्होंने टाइटल को चेंज करने को भी कहा है.
मुसीबत में विग्नेश शिवन! जीवन बीमा निगम ने इस बड़ी वजह के लिए भेजा नोटिस - विग्नेश शिवन
Vignesh Shivan gets notice : फिल्म डायरेक्टर और लेडी सुपरस्टार नयनतारा के पति विग्नेश शिवन को प्रदीप रंगनाथन के साथ उनकी फिल्म के टाइटल को लेकर जीवन बीमा निगम ने नोटिस भेजा है. यहां जानिए पूरा मामला.
Published : Jan 7, 2024, 10:01 PM IST
सात दिनों के अंदर बदलें फिल्म का नाम
रिपोर्ट के अनुसार भारतीय जीवन बीमा निगम ने फिल्म डायरेक्टर को नोटिस देते हुए आदेश दिया है कि फिल्म का टाइटल प्रोडक्शन कंपनी सेवन स्क्रीन स्टूडियो चेंज करें. एलआईसी ने प्रोडक्शन हाउस को इसके लिए सात दिन का समय दिया है. इसके साथ ही उन्होंने सख्त लहजे में कहा है कि फिल्म के लिए उनके नाम का इस्तेमाल पसंद नहीं है और यदि नाम नहीं बदला गया तो वे कानूनी तौर पर फिल्म के खिलाफ कदम उठाएंगे.
सरकारी संगठन जीवन बीमा ने चेतावनी दी है कि अगर निर्माताओं ने फिल्म का टाइटल नहीं बदला तो वे कॉपीराइट उल्लंघन का हवाला देते हुए कानूनी कार्रवाई करेंगे. संगठन ने यह नोटिस निर्माताओं को सौंप दिया है. हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लव इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन में निर्देशक से अभिनेता बने प्रदीप रंगनाथन लीड रोल में हैं और उनके साथ कृति शेट्टी भी अहम रोल में हैं. फिल्म में नयनतारा प्रदीप की बहन की भूमिका में नजर आ सकती हैं.