दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अब इस नई डेट पर रिलीज होगी विद्युत जामवाल की Khuda Haafiz 2, ये है नई रिलीज डेट - खुदा हाफिज 2

'खुदा हाफिज 2' जून में नहीं रिलीज होगी, विद्युत जामवाल की एक्शन फिल्म को लेकर मेकर्स ने रिलीज की नई तारीख जारी की है.

etv bharat
खुदा हाफिज 2

By

Published : Jun 7, 2022, 8:13 PM IST

मुंबईःबॉलीवुड के एक्शन हीरो विद्युत जामवाल की अपकमिंग फिल्म ‘खुदा हाफिज 2’ को लेकर फैंस को अभी और इंतजार करना पड़ेगा. एक्शन ड्रामा फिल्म 17 जून को नहीं बल्कि 8 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फारूक कबीर के निर्देशन में बनी फिल्म में विद्युत के साथ एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय नजर आएंगी.

बता दें कि 'खुदा हाफिज 2' की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही फिल्म मेकर्स ने नई रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है. ‘खुदा हाफिज 2’ 2020 में आई फिल्म 'खुदा हाफिज' का सीक्वल है. इस एक्शन से लबरेज फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था. फेमस फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के साथ ही एक्टर विद्युत ने भी सोशल मीडिया दमदार टीजर के साथ नई रिलीज डेट की जानकारी दी है.
एक्शन हीरो विद्युत जामवाल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी देते कैप्शन में लिखा 'वह अपनी आखिरी सांस तक अपनी फैमिली के लिए लड़ेगा'. वहीं, उनकी अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वह जल्द ही 'शेर सिंह राणा' में एक्टिंग करते दिखने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details