मुंबईःबॉलीवुड के एक्शन हीरो विद्युत जामवाल की अपकमिंग फिल्म ‘खुदा हाफिज 2’ को लेकर फैंस को अभी और इंतजार करना पड़ेगा. एक्शन ड्रामा फिल्म 17 जून को नहीं बल्कि 8 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फारूक कबीर के निर्देशन में बनी फिल्म में विद्युत के साथ एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय नजर आएंगी.
अब इस नई डेट पर रिलीज होगी विद्युत जामवाल की Khuda Haafiz 2, ये है नई रिलीज डेट - खुदा हाफिज 2
'खुदा हाफिज 2' जून में नहीं रिलीज होगी, विद्युत जामवाल की एक्शन फिल्म को लेकर मेकर्स ने रिलीज की नई तारीख जारी की है.
खुदा हाफिज 2