दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

विद्युत जामवाल ने फीमेल फैन को करोड़ों की कार में कराई सैर, फैंस बोले- Golden Heart Man - विद्युत जामवाल ताजा खबर

एक्टर विद्युत जामवाल ने अपनी फीमेल फैन का ऐसे दिन बनाया है कि वह जिंदगीभर याद रखेगी. विद्युत ने अपनी इस फीमेल फैन को 3.65 करोड़ रुपये की लग्जरी कार में घुमाया है.

विद्युत जामवाल
विद्युत जामवाल

By

Published : Jun 18, 2022, 9:44 AM IST

हैदराबाद : 'कमांडो' फेम एक्टर विद्युत जामवाल अपने माचो लुक और दमदार स्टंट-एक्शन के लिए मशहूर हैं. फिल्मों में उनके स्टंट रियल होते हैं जो वह खुद करते हैं. विद्युत की दमदार पर्सनैलिटी की भी कई लड़कियां दिवानी हैं और उनके लुक पर मर-मिटने को तैयार रहती हैं. विद्युत भी कम नहीं हैं...वह अपने फैंस का दिल जीतने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. अब देखिए, एक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे पता चलता है कि 'He is a man of Golden Heart'.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि एक्टर अपनी लग्जरी कार 'एस्टन मार्टिन डीबी 9' (Aston Martin DB 9) के पास खड़े नजर आ रहे हैं. पैपराजी को देख वह हैंड वेव करते हैं और तस्वीरें देने लगते हैं. बता दें, इस कार की कीमत भारत में 3.65 करोड़ रुपये है.

फैन को दिया पूरा प्यार

इस बीच एक्टर की एक फीमेल फैन अचानक उनके पास आती है और इस फैन को यकीन नहीं होता है कि वह अपने फेवरेट एक्टर के इतनी नजदीक है. यह फैन एक्टर के लिए रह-रहकर अपनी फीलिंग्स जाहिर करती है.

फैन को लग्जरी कार में घुमाया

इधर, विद्युत का अपनी इस डाईहार्ड फैन का पूरा-पूरा दिल रख रहे हैं. इस दौरान एक्टर ने अपनी फैन की ना सिर्फ बातें की बल्कि उन्हें प्यारा से गले से लगाया और फैन के फरमाइश पर अपनी ब्रांडेड कार में उसे लॉन्ग ड्राइव पर ले गए. इस वीडियो को देख फैंस एक्टर की जमकर तारीफ कर रहे हैं और नो-ईगो पर्सन बता रहे हैं. एक यूजर ने कहा 'जम्मू का दिलदार'. कई फैन ने तो एक्टर को Man of Golden Heart बताया है.

8 जुलाई को रिलीज हो रही एक्टर की यह फिल्म

बता दें, विद्युत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'खुदा हाफिज-2' के लिए चर्चा में हैं. एक्टर फिल्म की प्रमोशन कर रहे हैं. फिल्म के प्रमोशन प्लेस पर ही एक्टर से उनकी यह फैन टकराई थी. फिल्म 'खुदा हाफिज 2' में विद्युत शिवालिका ओबेरॉय (Shivaleeka Oberoi) और दानिश हुसैन (Danish Husain) के साथ नजर आएंगे. यह फिल्म 8 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं :No Entry के सीक्वल में सलमान खान का ट्रिपल रोल, 10 एक्ट्रेसेज दिखाएंगी अपना जलवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details