हैदराबाद : 'कमांडो' फेम एक्टर विद्युत जामवाल अपने माचो लुक और दमदार स्टंट-एक्शन के लिए मशहूर हैं. फिल्मों में उनके स्टंट रियल होते हैं जो वह खुद करते हैं. विद्युत की दमदार पर्सनैलिटी की भी कई लड़कियां दिवानी हैं और उनके लुक पर मर-मिटने को तैयार रहती हैं. विद्युत भी कम नहीं हैं...वह अपने फैंस का दिल जीतने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. अब देखिए, एक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे पता चलता है कि 'He is a man of Golden Heart'.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि एक्टर अपनी लग्जरी कार 'एस्टन मार्टिन डीबी 9' (Aston Martin DB 9) के पास खड़े नजर आ रहे हैं. पैपराजी को देख वह हैंड वेव करते हैं और तस्वीरें देने लगते हैं. बता दें, इस कार की कीमत भारत में 3.65 करोड़ रुपये है.
फैन को दिया पूरा प्यार
इस बीच एक्टर की एक फीमेल फैन अचानक उनके पास आती है और इस फैन को यकीन नहीं होता है कि वह अपने फेवरेट एक्टर के इतनी नजदीक है. यह फैन एक्टर के लिए रह-रहकर अपनी फीलिंग्स जाहिर करती है.