मुंबई :दमदार एक्टर विद्युत जामवाल की फिल्म 'आईबी71' वन का टीजर शनिवार (15 अप्रैल) को रिलीज हो गया है. फिल्म में विद्युत लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग जनवरी 2022 में शुरू हुई थी. फिल्म में अनुपम खेर अहम किरदार में हैं. इस फिल्म को विद्युत ने खुद प्रोड्यूस किया है. एक्टर की यह पहली फिल्म है, जिसे उन्होंने प्रोड्यूस किया है. यह एक जासूसी थ्रिलर फिल्म है, जिसको 'द गाजी अटैक' फेम डायरेक्टर संकल्प रेड्डी ने बनाया है. बीते साल इस फिल्म का एलान हुआ था. इस फिल्म में विद्युत एक जासूस अधिकारी बने हैं. यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है. इंडियन इंटेलिजेंसी कैसे पाक खूफिया सिस्टम को खाक करती है यह इस फिल्म में देखने को मिलेगा.
कैसा है फिल्म आईबी 71 का टीजर ?
आईबी 71 का टीजर 47 सेकंड का है, लेकिन धांसू है. टीजर में विद्युत और अनुपम खेर एक सीक्रेट मिशन तैयार करते देखे जा रहे हैं. वहीं, टीजर के अगले क्षण में विद्युत से सवाल किया जाता है कि क्या पाकिस्तान इतना बेवकूफ है, जो इस मिशन को फेल नहीं कर पाएगा? इसके जवाब में विद्युत यह कहते दिखाई देते हैं कि उनका मिशन किसी भी हाल में सक्सेसफुल होगा'.