दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

विद्युत जामवाल ने बर्थडे पर दिया फैंस को तोहफा, अनाउंस की 'Crakk' की डेट, जानिए कब होगी रिलीज - क्रैक रिलीज डेट

आज 10 दिसंबर को बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'क्रैक' की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. फिल्म में विद्युत जामवाल, नोरा फतेही, अर्जुन रामपाल, एमी जैक्सन जैसे स्टारर्स होंगे.

Vidyut Jamwal-Crakk Release date
विद्युत जामवाल-क्रैक रिलीज डेट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 10, 2023, 1:54 PM IST

मुंबई:विद्युत जामवाल, नोरा फतेही, अर्जुन रामपाल और एमी जैक्सन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'क्रैक - जीतेगा तो जिएगा' की रिलीज डेट का ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गया है. फिल्म की डेट का अनाउंसमेंट विद्युत के बर्थडे पर किया गया है. क्रैक एक स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म है जिसमें विद्युत जामवाल, नोरा फतेही, अर्जुन रामपाल और एमी जैक्सन काम कर रहे हैं. लीड रोल प्ले करने वाले विद्युत के जन्मदिन के अवसर पर, फिल्म की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट किया गया. यह फिल्म 23 फरवरी, 2024 को स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए तैयार है.

रविवार, 10 दिसंबर को फिल्म क्रैक के मेकर्स ने ऑफिशियली आगामी फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा की. यह फिल्म विद्युत जामवाल और निर्देशक आदित्य दत्त के बीच दूसरा कोलेबोरेशन है. जिन्होंने पहले कमांडो 3 पर एक साथ काम किया था. एक्शन थ्रिलर के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर विद्युत न केवल फिल्म में अभिनय कर रहे हैं, बल्कि फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं.

कलाकारों की टोली में नोरा फतेही, अर्जुन रामपाल और एमी जैक्सन प्रमुख भूमिकाओं में हैं. टीम अगले साल 23 फरवरी को बड़े स्क्रीन पर एक हाई-ऑक्टेन एक्शन अनुभव देने के लिए तैयारी कर रही है. मेकर्स ने अपने एक्स अकाउंट के पर लिखा,'क्या आप इतने CRAKK हैं कि अपने सपने को पूरा करने के लिए यह सब जोखिम उठा सकते हैं? 23 फरवरी 2024 को फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details