Neeyat Trailer OUT: मर्डर मिस्ट्री फिल्म 'नीयत' का धांसू ट्रेलर रिलीज, जासूस बन विद्या बालन मचा रहीं गदर - विद्या बालन ट्रेलर
Neeyat Trailer OUT: बॉलीवुड की 'शेरनी' विद्या बालन की फिल्म नीयत का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. मर्डर मिस्ट्री इस फिल्म में विद्या का धांसू रोल देखने को मिलेगा.
बॉलीवुड
By
Published : Jun 22, 2023, 12:37 PM IST
|
Updated : Jun 22, 2023, 12:52 PM IST
मुंबई : बॉलीवुड की 'डर्टी पिक्चर' फेम एक्ट्रेस विद्या बालन एक बार फिर अपनी अदायगी का जादू चलाने आ रही हैं. विद्या को पिछली बार फिल्म 'जलसा' में देखा गया था और अब वह फिल्म 'नीयत' से सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक दे रही हैं. बीते दिन फिल्म 'नीयत' का धांसू टीजर सामने आया था और अब फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर 22 जून को रिलीज कर दिया गया है. विद्या ने भी खुद फिल्म के ट्रेलर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. टीजर के बाद विद्या ट्रेलर में भी गदर मचाती दिख रही हैं. इस फिल्म की शूटिंग साल 2022 में शुरू हुई थी.
डिटेक्टिव बनीं विद्या बालन
2.25 मिनट के ट्रेलर में विद्या ने फैंस में फिल्म के प्रति एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. फिल्म में विद्या एकडिटेक्टिव का किरदार कर रही हैं, जो एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में लगी हैं. इस फिल्म में एक खास बात यह भी है कि इस बार विद्या का लुक जरा बदला-बदला सा लग रहा है.
इस फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक ऐसे शख्स के मर्डर केस पर आधारित है जो पार्टी में रहस्यमी मौत मरता है. इसी केस में विद्या एक जासूस का किरदार करती दिखेंगी. विद्या फिल्म में एक मीरा नाम की जासूस के रोल में हैं. विद्या इस शख्स से जुड़े एक-एक शख्स को शक के घेरे में ले इस मर्डर मिस्ट्री के रहस्य को सामने लाती दिखेंगी.
'नीयत' में विद्या के साथ-साथ राम कपूर, नीरज काबी, शहाणा गोस्वामी, अमृत पुरी, शशांक अरोड़ा, मीता वशिष्ठ और प्राजक्ता कोहली भी दिखेंगी. फिल्म नीयत आगामी 7 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी. इस फिल्म को अनु मेनन ने डायरेक्ट किया है, जो साल 2020 में विद्या बालन के साथ फिल्म शाकुंतला देवी बन चुकी हैं.