मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा चेहरा हैं, जिसकी चमक से फिल्में हिट हो जात हैं. बहुमुखी एक्ट्रेस को उनके योगदान के लिए भारत सरकार ने 2014 में प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया. आज एक्ट्रेस अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. 2005 में बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के बाद से अब तक उन्होंने अपने करियर में कई उत्कृष्ट प्रदर्शन किए हैं. डालिए एक नजर.
1. परिणीता
प्रदीप सरकार द्वारा अभिनीत रोमांटिक संगीतमय फिल्म, शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के 1914 में इसी नाम के बंगाली उपन्यास पर आधारित है. फिल्म में विद्या बालन, सैफ अली खान और संजय दत्त ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. दिग्गज अभिनेत्री रेखा ने भी फिल्म में एक छोटी भूमिका निभाई थी. विद्या ने 'परिणीता' के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की और फिल्म में अपने प्रदर्शन के लिए बड़े पैमाने पर प्रतिक्रियाएं प्राप्त कीं.
2. भूल भुलैया
प्रियदर्शन द्वारा अभिनीत, मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म भूल भुलैया वर्ष 2007 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में विद्या बालन के साथ अक्षय कुमार, अमीषा पटेल और शाइनी आहूजा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. फिल्म एक ब्लॉकबस्टर हिट घोषित किया गया था. फिल्म में विद्या द्वारा मंजुलिका के किरदार को आलोचकों और दर्शकों की ओर से बहुत सराहना मिली.
3. द डर्टी पिक्चरविद्या बालन को बायोपिक फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' में उनके प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है. फिल्म भारतीय अभिनेत्री सिल्क स्मिता के जीवन पर आधारित थी. मिलन लुथरिया द्वारा अभिनीत फिल्म में इमरान हाशमी, नसीरुद्दीन शाह और तुषार कपूर ने भी प्रमुख भूमिकाएं निभाईं. ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
4. कहानी
सुजॉय घोष द्वारा अभिनीत थ्रिलर फिल्म कहानी वर्ष 2012 में रिलीज़ हुई थी और इसमें विद्या और परमब्रत चटर्जी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं और इसे सुपरहिट घोषित किया गया था. फिल्म में विद्या ने दुर्गा पूजा के त्योहार के दौरान अपने लापता पति की तलाश में एक गर्भवती महिला की भूमिका निभाई थी.
5. तुम्हारी सुलु
वर्ष 2017 में रिलीज़ हुई कॉमेडी-ड्रामा फिल्म तुम्हारी सुल्लू सुरेश त्रिवेणी द्वारा अभिनीत थी और इसमें विद्या और अभिनेता मानव कौल ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. 'शेरनी' अभिनेत्री ने फिल्म में एक गृहिणी की भूमिका निभाई, जो देर रात रेडियो जॉकी में बदल जाती है. फिल्म व्यावसायिक और आलोचनात्मक दोनों तरह से सफल रही और विद्या को फिल्म में उनके प्रदर्शन के लिए दर्शकों से काफी सराहना मिली. विद्या बालन जल्द ही 'नीयत' और शिरशा गुहा ठाकुरता द्वारा निर्देशित एक और अनटाइटल्ड फिल्म में दिखाई देंगी. (एजेंसी)
यह भी पढ़ें:फेवरेट प्लेस पर धमाचौकड़ी तो लजीज खानों से अहा...आलिया-रणबीर समेत इन सेलेब्स ने ऐसे किया 2023 का वेलकम