दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Alia Bhatt : हॉलीवुड स्टार्स संग इंटरव्यू में बैठी थीं आलिया भट्ट, इस हरकत से कराई किरकिरी, वीडियो देख भड़के यूजर्स - Alia Bhatt heart of stone interview

Alia Bhatt : बॉलीवुड की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस आलिया भट्ट हाल ही में एक इंटरव्यू में शामिल हुईं, जहां वह अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन की स्टारकास्ट के साथ शामिल थीं. यहां आलिया भट्ट ने इन हॉलीवुड स्टार्स के सामने अपनी खूब बेईज्जती कराई है. देखें वीडियो

Alia Bhatt
बॉलीवुड की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस आलिया भट्ट

By

Published : Jun 27, 2023, 5:12 PM IST

Updated : Jun 27, 2023, 5:24 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड की 'गंगूबाई' आलिया भट्ट बहुत जल्द फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' से अपना हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस का नेगेटिव किरदार है. फिल्म में वह 'वंडर वुमन' फेम एक्ट्रेस गैल गैडोट और एक्टरज जैमी डोर्नन संग स्क्रीन शेयर करेंगी. हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के चलते एक इंटरव्यू में फिल्म के इन तीनों स्टार्स को देखा गया. अब इस इंटरव्यू का वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर खूब हो रहा है. इस इंटरव्यू की वजह से आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही हैं. आखिर जानते हैं हॉलीवुड डेब्यू करने जा रहीं आलिया भट्ट के ट्रोल होने की क्या है वजह ?

आलिया को देख क्यों भड़के यूजर्स?

बता दें, जब इस इंटरव्यू में जर्नलिस्ट ने गैल गैडोट से पूछा कि वह फिल्मों के साथ-साथ अपनी फैमिली और बच्चों संग कैसे बैलेंस बना रही है?. इधर, गैल इस सवाल का जवाब रही होती है और दूसरी तरफ ब्लैक ड्रेस में बैठीं आलिया भट्ट अपनी बॉडी लैंग्वेंज से नाराज करती दिखती हैं. आलिया कभी कभी अपने बालों को संवारती है, कभी इधर करवट लेती है, तो कभी उधर करवट लेती हैं, आलिया के चेहरे के हाव-भाव को भी देख यूजर्स भड़क उठे हैं और आलिया के इस बर्ताव को अनप्रोफेशनल बता रहे हैं.

यूजर्स के कमेंट्स

आलिया के इस वीडियो पर एक यूजर लिखता है, ' आलिया की बॉडी लैंग्वेंज बहुत खराब, उनमें कोई प्रोफेशनल वाली बात नहीं'. दूसरे यूजर ने लिखा है, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण भी इंटरनेशनल पर लेवल पर काम करती है, लेकिन आलिया की तरह कभी इस तरह बर्ताव नहीं करतीं.

ये भी पढें : Dharmendra-Alia Photo : आलिया भट्ट संग क्यूट फोटो शेयर कर बोले धर्मेंद्र- जवानी के दिन याद दिला दिए, सनी देओल का आया ये रिएक्शन
Last Updated : Jun 27, 2023, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details