मुंबई: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के खूबसूरत कपल्स में से एक हैं. 9 दिसंबर 2021 को विक्की और कैटरीना शादी के बंधन में बंधे थे. कैटरीना और विक्की की शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर में बावरा फोर्ट में हुई थी. कपल की शादी को एक साल से ज्यादा का समय हो गया है. एक-दूसरे के साथ एक साल से ज्यादा समय बिताने के बाद भी विक्की कौशल को लगता है कि वह एक परफेक्ट पति नहीं हैं. आइए जानते हैं विक्की ने आखिर ऐसा क्यों कहा है.
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और विक्की कौशल ने एक इंटरव्यू में अपनी खूबसूरत पत्नी कैटरीना कैफ की काफी तारीफ की है. उन्होंने कहा कि शादी ने उन्हें एक बेहतर इंसान बनाया है. कैटरीना से प्यार होने के बाद वह खुद को खुशनसीब मानने लगे. विक्की ने बताया, 'मुझे लगता है कि प्यार में पड़ा हुआ व्यक्ति, हमेशा खुद के लिए बेस्ट वर्जन होता है और मुझे लगता है कि यही मेरे अंदर से निकल रहा है. मैं अपनी पत्नी से प्यार करता हूं. मैं अपने परिवार से प्यार करता हूं. मैं जीवन से प्यार करता हूं. मुझे लगता है कि दर्शकों तक यही पहुंचता है.' विक्की ने अपने फैंस को ढेर सारा प्यार देने के लिए धन्यवाद दिया है.
मुझे नहीं लगता है कि मैं कैटरीना के लिए परफेक्ट हूं- विक्की
उन्होंने इंटरव्यू में बताया, 'हर इंसान के लिए पूरा होना एक बड़ी बात होती है. हमें लगता है कि हम वहां पहुंच चुके हैं, लेकिन ऐसा नहीं होता है. हम वहां कभी नहीं होते. इसलिए मुझे नहीं लगता है कि मैं कैटरीना के लिए परफेक्ट हूं. न पति के रूप में, न बेटे, दोस्त या अभिनेता के रूप में. मुझे नहीं लगता है कि मैं पूरा हूं. हालांकि मैं कैटरीना के लिए एक परफेक्ट पति बनने की पूरी कोशिश करता हूं. इसी कोशिश के दम पर मैं आने वाले समय में बेहतर हो जाऊंगा.' विक्की ने कहा, 'जब आप किसी के साथ रहना शुरू करते हैं और जब आपके पास एक साथी होता है तो आप बहुत कुछ उससे सीखते हैं.'
विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म
विक्की कौशल के वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल लक्ष्मण उटेकर की अपकमिंग अनटाइटल रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे. इस अनोखी प्रेम कहानी में विक्की पहली बार बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखेंगे. वहीं, विक्की 'राजी' डायरेक्टर मेघना गुलजार की अपकमिंग बायोग्राफी में सैम बहादुर में लीड रोल करते नजर आएंगे. इसके अवाला वह सुपरहीरो फ्लिक 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' और शाहरुख खान-राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में भी दिखेंगे.
यह भी पढ़ें:पत्नी कैटरीना कैफ को सिद्धिविनायक मंदिर लेकर गए विक्की कौशल, दर्शन करने की तस्वीरें वायरल