WATCH: भाभी कैटरीना कैफ की बहन को डेट कर रहे विक्की कौशल के छोटे भाई सनी कौशल ?, देखें वायरल वीडियो - कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल
Sunny Kaushal Isabelle Kaif: 'उरी' एक्टर विक्की कौशल के भाई सनी कौशल को उनकी भाभी कैटरीना कैफ की बहन के साथ मुंबई के बांद्रा में स्पॉट किया गया. आइए आपको भी दिखाते हैं सनी और इसाबेल कैफ का लेटेस्ट वीडियो...
मुंबई:कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की फैमिली एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है. हाल ही में एक्टर के भाई सनी कौशल और एक्ट्रेस की बहन इसाबेल कैफ को हाल ही में मुंबई के बांद्रा में स्पॉट किया गया है. दोनों को एक रेस्तरां से बाहर निकलते हुए देखा गया. यह दूसरी बार है जब दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया है.
एक पैप्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर सनी देओल और इसाबेल कैफ का वीडियो साझा किया है. वीडियो में सनी और इसाबेल को रेस्तरां से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान इसाबेल मीडिया से छुपती नजर आई. हालांकि बाद में दोनों ने पैपराजी को एक साथ पोज देते हुए दिखें.
वीडियो में सनी कौशल को लाइक स्काई ब्लू शर्ट और ब्लू जींस में देखा जा सकता है. उन्होंने अपने आउटफिट पर ब्राउन शूज पहन रखा है वहीं, कैटरीना कैफ की बहन को डेनिम टॉप और ब्लैक मिनी स्कर्ट में देखा जा सकता है. उन्होंने ब्लैक बूट से अपने लुक को पूरा किया है.
इससे पहले इसी हफ्ते शुक्रवार रात को यू.एस.पोलो कार्यक्रम में इसाबेल कैफ और सनी कौशल को एक साथ देखा गया था. दोनों ने एक साथ पैप्स को पोज देते दिखे थे. इसाबेल ने जहां डार्क ब्लू कलर की मिडी ड्रेस पहन रखा था, वहीं, कैटरीना के देवर ग्रे सूट में दिखे, जिसे उन्होंने व्हाइट शर्ट से पेयर कर रखा था. दोनों को एक साथ देख यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.