मुंबई: विक्की कौशल स्टारर 'सैम बहादुर' 1 दिसंबर को रणबीर कपूर की 'एनिमल' के साथ रिलीज हुई. दोनों फिल्में अपने-अपने स्पेस में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. जहां 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है, वहीं, बीते शनिवार को 'सैम बहादुर' के कलेक्शन में भी उछाल देखा गया. इसमें 'एनिमल' की तुलना में कम शो हैं लेकिन वीकेंड पर फिल्म को देखने बड़ी संख्या में दर्शक सिनेमाघरों में पहुंचे. फिल्म को दर्शकों से मिल रहे प्यार और सपोर्ट को देखते हुए विक्की कौशल आज, 3 दिसंबर को एक थिएटर में पहुंचे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रविवार को विक्की को एक थिएटर में देखा गया. उन्होंने 'सैम बहादुर' देख रहे दर्शकों से बातचीत की. दर्शकों ने विक्की की फिल्म की सराहना की. कई लोगों ने उनसे यह भी कहा कि उनकी फिल्म को 'नेशनल अवॉर्ड मिलेगा'. यह सुनकर विक्की मुस्कुराए बिना नहीं रह सके.
वायरल हो रहे एक वीडियो में विक्की कौशल को अपनी फिल्म का डायलॉग बोलते हुए देखा जा सकता है. इस पर दर्शक जोश के साथ रिस्पॉन्स देते दिखें. विक्की कहते है, 'आप सबका प्यार देखकर ऐसा लगता है कि हां मैं ठीक हूं.' वह कहते हैं, 'मैं आपको बता नहीं सकता कि किसी आर्टिस्ट या एक्टर के लिए मोस्ट ब्यूटीफुल साइट होता है- हाउसफुल शो. सबको थैंक्यू.'