दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: जब सिनेमा हॉल में फैंस के बीच पहुंचे 'सैम बहादुर', दर्शकों ने 'How's the Josh' के साथ किया सैल्यूट

Vicky Kaushal Infinity Mall Mumbai: विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' के लिए इन्फिनिटी मॉल पहुंचे. विक्की के देश फैंस खुशी से झूम उठे. इस दौरान विक्की ने फैंस के साथ बातचीत भी करते नजर आएं. देखें वीडियो...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 3, 2023, 11:00 PM IST

मुंबई: विक्की कौशल स्टारर 'सैम बहादुर' 1 दिसंबर को रणबीर कपूर की 'एनिमल' के साथ रिलीज हुई. दोनों फिल्में अपने-अपने स्पेस में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. जहां 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है, वहीं, बीते शनिवार को 'सैम बहादुर' के कलेक्शन में भी उछाल देखा गया. इसमें 'एनिमल' की तुलना में कम शो हैं लेकिन वीकेंड पर फिल्म को देखने बड़ी संख्या में दर्शक सिनेमाघरों में पहुंचे. फिल्म को दर्शकों से मिल रहे प्यार और सपोर्ट को देखते हुए विक्की कौशल आज, 3 दिसंबर को एक थिएटर में पहुंचे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

रविवार को विक्की को एक थिएटर में देखा गया. उन्होंने 'सैम बहादुर' देख रहे दर्शकों से बातचीत की. दर्शकों ने विक्की की फिल्म की सराहना की. कई लोगों ने उनसे यह भी कहा कि उनकी फिल्म को 'नेशनल अवॉर्ड मिलेगा'. यह सुनकर विक्की मुस्कुराए बिना नहीं रह सके.

वायरल हो रहे एक वीडियो में विक्की कौशल को अपनी फिल्म का डायलॉग बोलते हुए देखा जा सकता है. इस पर दर्शक जोश के साथ रिस्पॉन्स देते दिखें. विक्की कहते है, 'आप सबका प्यार देखकर ऐसा लगता है कि हां मैं ठीक हूं.' वह कहते हैं, 'मैं आपको बता नहीं सकता कि किसी आर्टिस्ट या एक्टर के लिए मोस्ट ब्यूटीफुल साइट होता है- हाउसफुल शो. सबको थैंक्यू.'

एक अन्य वीडियो में फैन को विक्की के लिए सभी से सैल्यूट करने का आग्रह करते हुए देखा जा सकता है. फैन के कहने पर थिएटर में मौजूद सभी दर्शकों और फैंस ने विक्की कौशल को सैम बहादुर के लिए सैल्यूट करते हैं. इस पर विक्की सभी का धन्यवाद करते हैं.

विक्की कौशल, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा स्टारर सैम बहादुर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म ने जहां अपने ओपनिंग डे पर 6.25 करोड़ रुपये की कमाई की वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 9 करोड़ का बिजनेस किया. दो दिनों के बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 15.25 करोड़ रुपये हो गया है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details