मुंबई:विक्की कौशल की फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमली' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज ले कर आ रही है. फिल्म में विक्की कौशल भजन कुमार के नाम से किरदार में नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर देखने के बाद से ही लोगों में एक्साइटमेंट लेवल बढ़ गया है. फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
KBC 15 : शादी में किसने किया खाने का इंतजाम?, महिला फैन के सवाल पर विक्की कौशल ने बताया सबकुछ, तो हंस पड़े बिग बी - Vicky
विक्की कौशल ने अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में अपनी फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमली' के प्रमोशन में पहुंचे थे. वहां विक्की से एक महिला फैन ने उनके शादी के मेन्यू को लेकर पूछा सवाल. इसपर विक्की ने कहा...
Published : Sep 13, 2023, 4:39 PM IST
क्या मेन्यू था विक्की-कैटरीना के शादी में?
इस हफ्ते विक्की कौशल अपनी फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमली' के प्रमोशन के लिए अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति 15 (केबीसी)में पहुंचे थे. शो के ट्रेलर में विक्की से एक महिला फैन सवाल करती है. महिला फैन ने विक्की से पूछा कि आपके शादी का मेन्यू किसने तय किया था. इस पर विक्की ने जवाब दिया कि नाश्ता को मैंने डिसाइड किया, जिसमें छोले-भटूरे, आलू के पराठे बाकि डिनर को कैटरीना ने ही तट किया था. इसके बाद विक्की ने बताया कि 8 बजे के बाद पंजाबियों को मतलब नहीं रहता क्या खाना बना है.
बिग बी के शो में विक्की ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमली' में विक्की कौशल भजन कुमार उर्फ व्यास त्रिपाठी के रोल में नजर आएंगे. भजन कुमार फिल्म में एक फेमस पंडित है, जो लड़कियों पर लाइन मारने की कोशिश किया करते है. फिल्म में विक्की कौशल के साथ मानुषी छिल्लर नजर आएंगी. 22 सितंबर को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.