दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'सैम बहादुर' रिलीज से पहले Golden Temple पहुंचें विक्की-सान्या और मेघना गुलजार, बोले- Shukr Sabr Sukoon - स्वर्ण मंदिर पहुंचें एक्टर्स

Sam Bahadur Team Visits Golden Temple : 'सैम बहादुर' रिलीज को तैयार है. इस बीच विक्की कौशल, सान्या मल्होत्रा और मेघना गुलजार के साथ ही मोस्ट अवेटेड फिल्म की टीम गोल्डन टेंपल पहुंचीं और मत्था टेका है, देखिए तस्वीरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 23, 2023, 9:28 PM IST

Updated : Nov 23, 2023, 9:43 PM IST

मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर विक्की कौशल और 'दंगल गर्ल' सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सैम बहादुर' रिलीज को तैयार है. रिलीज को लेकर एक्साइटेड एक्टर्स के साथ ही निर्देशक मेघना गुलजार भी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस बीच विक्की कौशल, सान्या मल्होत्रा और मेघना गुलजार के साथ ही सेम बहादुर की टीम अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर (गोल्डन टेंपल) पहुंचें और उन्होंने मत्था टेका. सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर विक्की कौशन ने सब्र, शुक्र और सुकून की खूबसूरत झलक दिखाई है.

बता दें कि 'सैम बहादुर' फिल्म की रिलीज से पहले, विक्की कौशल आशीर्वाद लेने के लिए मेघना गुलजार और सान्या मल्होत्रा के साथ स्वर्ण मंदिर पहुंचें और मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया. विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्वर्ण मंदिर से ली गई कुछ तस्वीरें को शेयर किया है, जिसमें वह सुकून के पल एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. तस्वीरें शेयर कर विक्की ने कैप्शन में लिखा 'शुक्र. सब्र. सुकून'. (धन्यवाद, धैर्य और शांति) तस्वीरों में विक्की सान्या और मेघना गोल्डन मंदिर के पास हाथ जोड़कर प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं. वहीं, अन्य तस्वीरों में से एक में विक्की मत्था टेकते तो एक में अकेले में बैठे नजर आ रहे हैं.

आगे बता दें कि 'सैम बहादुर' इस साल की मोस्ट अवेटेड मूवीज में से एक है, जिसका निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है. फिल्म में विक्की कौशल सैम मानेक शॉ की भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म में विक्की के साथ ही फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी लीड रोल में हैं. वहीं, फिल्म के बैकग्राउंड पर नजर डालें तो 'सैम बहादुर' सन 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान उभरकर सामने आए भारतीय सेना के सेनाध्यक्ष सैम मानेकशॉ के जीवन पर बेस्ड है. फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Nov 23, 2023, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details